अपडेटेड 18 January 2026 at 21:34 IST

Race 4: क्या 'रेस 4' में विलेन बनेंगे अक्षय खन्ना? मेकर्स ने अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप

Race 4: अक्षय खन्ना के बारे में ऐसी बाते चल रही हैं कि उनकी अगली फिल्म 'रेस 4' होने वाली है। इस फिल्म में वह विलेन का किरदार निभाएंगे। अब मेकर्स ने इन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Akshaye Khanna
Akshaye Khanna | Image: X

Race 4: फिल्म 'धुरंधर' में दमदार परफॉर्मेंस के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनकी शानदार वापसी ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया दिया, बल्कि फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अब वह आगे किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसी बीच गॉसिप गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि अक्षय खन्ना सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'रेस 4' में लीड विलेन के तौर पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा होने वाला है? अब इस सवाल का जवाब खुद फिल्म के प्रोड्यूसर ने दे दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना को मिल रही जबरदस्त हाइप

आदित्य धर के डायरेक्शन  में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने अक्षय खन्ना के करियर को नई ऊंचाई दी है। फिल्म की सफलता के बाद यह साफ हो गया है कि अक्षय अब किसी भी प्रोजेक्ट को चुनने से पहले काफी सोच-विचार कर रहे हैं। यही वजह बताई जा रही है कि उन्होंने क्रिएटिव कारणों के चलते 'दृश्यम 3' से खुद को अलग कर लिया, हालांकि इस फैसले को लेकर मेकर्स की राय कुछ और है।

'रेस 4' में अक्षय खन्ना की वापसी की अफवाहें

'धुरंधर' की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद सोशल मीडिया और इंडस्ट्री के अंदर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि अक्षय खन्ना 'रेस 4' में बतौर मेन विलेन नजर आ सकते हैं। खास बात यह है कि अक्षय 2008 में आई फिल्म 'रेस' का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन इसके बाद वह 'रेस 2' और 'रेस 3' में दिखाई नहीं दिए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि शायद चौथे पार्ट में उनकी एंट्री हो सकती है।

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने दिया साफ जवाब

अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए 'रेस' फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने स्थिति साफ कर दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अक्षय खन्ना को 'रेस 4' के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की कोई संभावना नहीं थी और ना ही इस बारे में कभी कोई ऑफिशियल कोई बातचीत हुई है।

Advertisement

किरदार की वापसी पर भी मेकर्स ने किया इंकार

कुछ लोगों का मानना था कि कहानी में बदलाव करके अक्षय खन्ना के किरदार को दोबारा लाया जा सकता है। इस पर भी प्रोड्यूसर ने साफ कर दिया कि ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है। उन्होंने बताया कि 'रेस' फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार की कहानी एक्सीडेंट के साथ खत्म हो चुकी थी और उसे वहीं खत्म कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में सगाई के बाद मचेगा बवाल

Advertisement


'रेस 4' पर क्या है अपडेट
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने यह साफ कर दिया था कि 'रेस 4' की कास्टिंग को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और फिलहाल किसी भी एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक कहानी पूरी तरह तैयार नहीं होती, तब तक कास्टिंग को लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की जाएगी। 
यह भी पढ़ें: 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 21:34 IST