अपडेटेड 18 January 2026 at 20:38 IST
KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में सगाई के बाद मचेगा बवाल, तुलसी बनेंगी नॉयना और रणविजय के लिए खतरा
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी को नोयोना चैलेंज करती है कि वह एग्जीबिशन को नहीं जीत पाएगी। वहीं, दूसरी तरफ रणविजय की सच्चाई तुलसी के सामने आ जाती है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त ड्रामे का डोज देने के लिए तैयार हो गया है। तुलसी की घर में वापसी के बाद जहां परिवार में खुशियों का माहौल है, वहीं नोयोना के मन में डर और जलन ने जगह बना ली है। आने वाले एपिसोड्स में रिश्तों की परतें खुलेंगी और कई चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
तुलसी की वापसी से नोयोना हुई असहज
तुलसी के घर लौटते ही नोयोना को महसूस होने लगा है कि मिहिर अब पहले जैसा नहीं रहा है। उसका बदला हुआ व्यवहार नोयोना को अंदर ही अंदर परेशान कर देता है। उसे डर सता रहा है कि तुलसी की मौजूदगी में उसकी अहमियत कम हो सकती है। इसी वजह से वह हर मौके पर तुलसी से आगे निकलने की कोशिश करती नजर आएगी, लेकिन उसकी हर चाल उलटी पड़ती जाएगी।
सगाई में आदर्श बहू बनने की कोशिश
अब तक के एपिसोड्स में दिखाया गया कि बापजी और तुलसी ने अपने पोते-पोती की शादी तय कर दी है। शादी से पहले सगाई होने जा रही होती है, जहां नोयोना खुद को आदर्श बहू साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वह चाहती है कि तुलसी के सारे काम वही संभाले, लेकिन गायत्री उसे रोक देती है। इसके बाद उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाता है।
तुलसी को नीचा दिखाने की साजिश
आने वाले एपिसोड्स में सगाई के बाद तुलसी शादी की तैयारियों में जुट जाती है। घर में खुशियों और शहनाइयों की गूंज होगी, लेकिन इसी बीच नोयोना बार-बार तुलसी को नीचा दिखाने की कोशिश करेती है। हर मौके पर वह खुद को बेहतर साबित करने में लगी रहेगी, जबकि तुलसी शांति और समझदारी से हालात संभालती नजर आएगी।
Advertisement
देव का असली चेहरा और मुन्नी की एंट्री
कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब देव का असली चेहरा सामने आ जाएगा। देव बापजी की पोती के सामने प्यार का दिखावा करेगा, लेकिन सच्चाई यह होगी कि वह सिर्फ पैसों के लिए शादी करना चाहता है। इसी बीच मुन्नी की एंट्री से कहानी और दिलचस्प हो जाएगी। मुन्नी और ऋतिक का आमना-सामना होगा, लेकिन मुन्नी इस बार भी अपने पुराने प्यार को नजरअंदाज कर देगी, जिससे ऋतिक को गहरा सदमा लगने वाला है।
रणविजय के खिलाफ तुलसी ने उठाएगी कदम
दूसरी ओर तुलसी मिहिर के कर्ज को चुकाने के लिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला करेगी। वह नए आइडियाज पर काम शुरू करेगी, लेकिन नॉयना यहां भी उसका मनोबल तोड़ने की कोशिश करेगी। नोयोना तुलसी को एक डील के लिए खुला चैलेंज दे देगी, जिसे तुलसी बिना डरे स्वीकार कर लेती है। तुलसी का आत्मविश्वास देखकर मिहिर भी खुश हो जाएगा। इसी के साथ तुलसी रणविजय के खिलाफ भी मोर्चा खोल देगी और परिवार को बताएगी कि रणविजय परी को परेशान कर रहा है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 20:38 IST