अपडेटेड 8 September 2025 at 23:23 IST
Box Office Collection: ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई में गिरावट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर चौथे दिन हुआ नुकसान
The Bengal Files Box Office Collection Day 4: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में बनी हुई है। आइए जानते हैं चौथे दिन इस फिल्म की कमाई कितनी हुई?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
The Bengal Files Box Office Collection Day 4: विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेज फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में बनी हुई है। हालांकि चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पहले वीकेंड पर जहां कलेक्शन काफी शानदार देखने को मिला था, वहीं ‘बागी 4’ के साथ क्लैश ने इसकी रफ्तार धीमी कर दी है। आइए जानते हैं चार दिनों का कलेक्शन कैसा रहा?
‘द बंगाल फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस सफर
‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को लगभग 1.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। यह आंकड़ा उम्मीदों से कम माना गया, लेकिन फिल्म के टॉपिक और स्टारकास्ट के कारण दर्शकों की जिज्ञासा बनी रही। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 2.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा। वहीं रविवार को छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये हो गया।
Day 4 पर जोरदार गिरावट
चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म का कलेक्शन तेजी से गिरा और महज 0.76 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। इससे साफ है कि वीकडे पर फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा और दर्शकों का रुझान कम होता दिखा। इस फिल्म का पहले चार दिनों में ‘द बंगाल फाइल्स’ ने कुल 7.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। शुरुआती वीकेंड के अच्छे प्रदर्शन के बाद फिल्म की रफ्तार वीकडे में थमती नजर आई।
‘बागी 4’ से थी जबरदस्त टक्कर
‘द बंगाल फाइल्स’ का क्लैश टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ से हुआ है। एक तरफ जहां ‘बागी 4’ ऐक्शन से भरपूर कमर्शियल फिल्म है, वहीं दूसरी ओर ‘द बंगाल फाइल्स’ एक सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरियस मुद्दों को दर्शाती है। यही वजह है कि दर्शकों का बड़ा वर्ग ‘बागी 4’ की ओर खिंच गया और ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई पर असर पड़ा।
Advertisement
क्या हो सकता है फिल्म का आने वाला फ्यूचर?
अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले वीकडेज और दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई का ग्राफ कैसा रहता है। क्रिटिक्स का मानना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहता है तो फिल्म को लंबी रेस में फायदा हो सकता है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 23:23 IST