अपडेटेड 26 July 2025 at 13:00 IST
‘बुड्ढे से थोड़ी लडूंगी, छोटे-छोटे कपड़े पहनकर…’; इमोशनल ब्रेकडाउन पर तनुश्री दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, नाना पाटेकर पर फिर बोला हमला
Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता ने कहा कि 2018 के मीटू आंदोलन के बाद उनके साथ कई घटनाएं घटीं और आसपास संदिग्ध चीजें होने लगी थीं। एक्ट्रेस ने मीटू के तहत नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता ने बीते दिनों रोते-रोते एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 के मीटू आंदोलन के बाद उनके साथ कई घटनाएं घटीं और आसपास संदिग्ध चीजें होने लगी थीं। एक्ट्रेस ने मीटू के तहत नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
अब ‘आशिक बनाया आपने’ फेम एक्ट्रेस ने एएनआई से बात करते हुए अपने इमोशनल ब्रेकडाउन को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि ‘बॉलीवुड में दो पीड़ित हैं जिनके लिए मुझे बहुत सहानुभूति है। एक थे सुशांत सिंह राजपूत जिन्हें अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया’।
'सुशांत सिंह राजपूत संग भी ऐसी किया'
तनुश्री ने कहा कि जैसा सुशांत के साथ किया गया, वैसा उनके साथ भी किया जा रहा है। सुशांत का निधन हो गया लेकिन वो अभी जिंदा हैं। उन्होंने आगे कहा- ‘दूसरी हैं पूजा मिश्रा, वे पिछले 15 सालों से ऐसी घटनाओं का सामना कर रही हैं। कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। उसने अपना आपा खो दिया है लेकिन वो ऐसी नहीं थी। उसे इस हालत में कौन लेकर आया। अलग-अलग लोग उसे परेशान करते रहे। उसने पुलिस शिकायत भी की’।
तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर हमला
तनुश्री से जब पूछा गया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो उन्होंने खुलकर किसी का भी नाम लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- "अगर मुझे पता होता तो वो जेल में होते। मैंने बिना सबूत के नाम ले लिया तो उन्हें मुझे परेशान करने का और बहाना मिल जाएगा। नाना पाटेकर का कयास लगा सकती हूं क्योंकि उन्होंने खुद कहा कि वो अंडरवर्ल्ड परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अगर एक्टर नहीं होते, तो गैंगस्टर होते।”
Advertisement
एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मीटू केस के समय मेरे सभी मुख्य गवाहों को गुंडे फोन करके धमकाते थे’। उन्होंने कहा कि उस केस की वजह से नाना पाटेकर का ईगो हर्ट हुआ होगा, वो खुद को बहुत बड़ा स्टार समझते हैं लेकिन हैं नहीं। तनुश्री ने कहा कि उनकी छोटी-छोटी फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं। वो लोकल हैं, मराठी बोलते हैं तो पॉलिटिकल सर्कल में घुए हुए हैं और यही उनका सबसे बड़ा फायदा है। उनका कहना है कि चूंकि नाना के साथ उनकी दुश्मनी है तो हो सकता है कि इस हैरेसमेंट के पीछे उनका ही हाथ हो। तनुश्री को ये भी लगता है कि नाना के साथ इंडस्ट्री के और लोग भी मिले हो सकते हैं।
क्या ड्रामा कर रहीं तनुश्री दत्ता?
सोशल मीडिया पर कुछ लोग तनुश्री दत्ता के वीडियो को ड्रामा बता रहे हैं। इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि “अगर उन्हें वायरल होना ही होता तो वो छोटे कपड़े पहनकर रील बना सकती थीं। वो मिस इंडिया कर चुकी हैं, ‘आशिक बनाया आपने’ मूवी की, वो तो इन चीजों की टीचर हैं, एक समय पर फेमस रह चुकी हैं। वो ये सब करके वायरल हो सकती थीं, उन्हें एक ‘बुड्ढे’ से लड़ने की क्या जरूरत पड़ेगी”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 13:00 IST