अपडेटेड 20 November 2024 at 19:05 IST

Swara Bhaskar: महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले मौलाना सज्जाद से मिलीं एक्ट्रेस, क्यों हो रही आलोचना?

Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के साथ कट्टरपंथी इस्लामिक धर्मगुरु सज्जाद नोमानी से मुलाकात की जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Swara Bhaskar meets Sajjad Nomani with her husband Fahad Ahmed
मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलीं स्वरा भास्कर | Image: Fahad Ahmed/Instagram

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपने पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ कट्टरपंथी इस्लामिक धर्मगुरु सज्जाद नोमानी (Islamic cleric Sajjad Nomani) से मुलाकात की है। जैसे ही इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए स्वरा भास्कर को घेरना शुरू कर दिया है।

बता दें कि फहाद अहमद मुंबई की अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी (सपा) के उम्मीदवार हैं और उनकी पत्नी उनके लिए जमकर प्रचार कर रही थीं। 

मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर 

एक्ट्रेस ने मौलाना से इस उम्मीद में मुलाकात की थी कि वो अपने साथी कट्टरपंथी समर्थकों से उनके पति के लिए वोट करने की अपील करें। स्वरा और फहाद 16 नवंबर को नोमानी से उनके ऑफिस में मिलने गए थे। फहाद ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "मौलाना सज्जाद नोमानी की सेवा में, जिन्होंने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया"।

Advertisement

स्वरा भास्कर की क्यों हो रही आलोचना?

नोमानी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो महिलाओं की शिक्षा और अंतरधार्मिक विवाह के खिलाफ बयान दे चुके हैं। ऐसे में जब स्वरा उनसे मिलीं तो सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं। वो साफ सीधे शब्दों में पूछ रहे हैं कि खुद को ‘फेमिनिस्ट’ कहने वाली स्वरा भास्कर आखिर ऐसे रूढ़िवादी नेता से कैसे मिल सकती हैं जो लड़कियों की पढ़ाई के खिलाफ है। 

Advertisement

सना मलिक से फहाद अहमद का मुकाबला

फहाद अहमद का आज अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की सना मलिक से मुकाबला है जो पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद राकांपा (सपा) में चले गए, जिसने तुरंत उन्हें अणुशक्ति नगर से मैदान में उतार दिया।

ये भी पढ़ेंः AR Rahman के तलाक के कुछ घंटे बाद उनकी टीम मेंबर भी हुईं अपने पति से अलग, नेटिजंस बोले-क्या हो रहा..

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 19:05 IST