अपडेटेड 21 November 2024 at 11:01 IST

AR Rahman के तलाक के कुछ घंटे बाद उनकी टीम मेंबर भी हुईं अपने पति से अलग, नेटिजंस बोले-क्या हो रहा..

Mohini Dey Divorce: एआर रहमान के तलाक की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उनकी टीम की बासिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने तलाक का ऐलान कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
AR Rahman के तलाक के कुछ घंटे बाद उनकी टीम मेंबर भी हुईं अपने पति से अलग, नेटिजंस बोले-क्या हो रहा..
मोहिनी डे का तलाक | Image: मोहिनी डे का तलाक

Mohini Dey Divorce: एआर रहमान के तलाक (AR Rahman Divorce) की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उनकी टीम की बासिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने तलाक का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि लीजेंड्री कंपोजर से उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया है। 

अब ऐसी खबर सामने आई है कि रहमान के बैंड की मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए खुलासा किया है कि वो अपने पति मार्क हार्टसच से अलग हो चुकी हैं।

एआर रहमान के बाद उनकी टीम मेंबर ने भी लिया तलाक

मोहिनी डे ने अपने तलाक की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “भारी मन से मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। सबसे पहले, अपने दोस्तों और परिवार के प्रति कमिटमेंट के रूप में, यह हमारे बीच एक आपसी समझ है। भले ही हम हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे लेकिन हम दोनों ने फैसला किया है कि हमें जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहिए और आपसी सहमति से अलग होना आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है”।

Advertisement

हालांकि, उन्होंने आगे ये भी लिखा कि दोनों तलाक के बाद भी मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप जैसे प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करते रहेंगे। नोट के अंत में लिखा है- “हम दुनिया में हर किसी के लिए प्यार की कामना करते हैं। आपके सपोर्ट के लिए आभारी हैं। प्राइवेसी का सम्मान करें और जज ना करें”।

एआर रहमान और सायरा हुए 29 साल बाद अलग

Advertisement

ऑस्कर विनिंग कंपोजर ने तलाक का ऐलान करते हुए लिखा था- “हमें उम्मीद थी कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन शायद सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ऊपर वाले का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी इस बिखराव में, हम अर्थ की तलाश करते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले।”

बता दें कि रहमान और उनकी टीम की गिटारिस्ट द्वारा अपने-अपने पार्टनर से तलाक लेने की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। कुछ लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं तो कुछ सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये हो क्या रहा है। कुछ लोगों ने दोनों के तलाक को आपस में भी जोड़ने की कोशिश की।

ये भी पढ़ेंः AR Rahman से तलाक ले रहीं पत्नी, 'काफी दर्द झेलने' के बाद खत्म किया 29 साल का रिश्ता!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 17:23 IST