अपडेटेड 20 March 2025 at 11:32 IST
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा है दिशा सालियान केस? एक्टर के पिता बोले- मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता
Sushant Singh Rajput’s Father: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। अब उनके पिता केके सिंह ने उनकी मौत को लेकर बड़ा दावा दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sushant Singh Rajput’s Father: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। वो 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे। अब लगभग पांच सालों बाद उनके पिता केके सिंह ने उनकी मौत को लेकर बड़ा दावा दिया है। उन्हें लगता है कि सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत का आपस में कोई तो लिंक है।
केके ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत मामले की अच्छी से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हम पटना में थे, हमने जो सुना था, वो ये था कि दिशा सालियान का एक्सीडेंट हुआ था। इसे एक्सीडेंट बताया गया, लेकिन उसे बिल्डिंग से धक्का दिया गया। सुशांत के साथ उसका कनेक्शन ये था कि वह उसकी पूर्व मैनेजर थी। हमने यही सुना है।"
"सुशांत-दिशा का मौत मामला आपस में जुड़ा है"
बता दें कि सुशांत के पिता से पहले, दिशा के पिता सतीश सालियान ने भी रिपब्लिक टीवी से बातचीत में दावा किया था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती। उन्होंने दिशा की मौत को सुशांत केस से जुड़ा बताया और साथ ही आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग भी की।
जब केके सिंह से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “दिशा के पिता मुंबई में रहते थे, इसलिए केवल उन्हें ही उनके बारे में पता होना चाहिए। मैंने तो अभी ये सुना है, इसके बारे में मैं क्या कहूं?”
Advertisement
"सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता"
उन्होंने आगे कहा कि 'सुशांत ऐसा इंसान नहीं था जो सुसाइड करेगा। मेरी उनकी मौत से एक हफ्ते पहले बात हुई थी। उनकी बातों से जरा नहीं लगा कि वो ऐसा कदम उठा सकते हैं'। जब उनसे जांच को लेकर सवाल किया गया तो केके ने कहा कि जब तक कोई ठोस नतीजा नहीं आ सकता, तबतक वो कैसे मान लें कि इंसाफ मिल गया। उन्होंने कहा कि हर पिता चाहता है कि सच सामने आए।
सुशांत के पिता ने कहा कि अब राज्य की सरकार बदल चुकी है और उन्हें वर्तमान सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि ‘पहले की एमवीए सरकार में पुलिस ने अच्छे से जांच नहीं की थी। पता नहीं वो किसके दबाव में थे लेकिन चूंकि राज्य में सरकार बदल गई है, इसलिए मुझे वर्तमान प्रशासन, खासकर मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वे जो भी करेंगे, सही होगा’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:32 IST