अपडेटेड 19 March 2025 at 19:45 IST

'मेरी बेटी की हत्या हुई, सुशांत केस से है कनेक्शन; आदित्य ठाकरे से पूछताछ हो', दिशा सालियान के पिता का बड़ा खुलासा

दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती।

Follow : Google News Icon  
दिशा सालियान मौत मामला
दिशा सालियान मौत मामला | Image: Republic

Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर एक बार फिर खुलासा हुआ है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती। उन्होंने दिशा की मौत को सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा बताया और साथ ही आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग भी की है।

दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई की एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। लेकिन वह खुदकुशी थी या साजिश इसको लेकर अक्सर मीडिया में खबरें आती हैं। वही दिशा सालियान के पिता के बयान के बाद फिर एक बार ये मामला चर्चा में आ गया है। क्योंकि दिशा के पिता अभी भी आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। बता दें आदित्य ठाकरे पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।

रिपब्लिक टीवी पर बोले दिशा के पिता सतीश

दिशा के पिता सतीश सालियान ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती। वहीं, दिशा मौत मामले में वकील और याचिकाकर्ता नीलेश ओझा ने भी रिपब्लिक से बात की है।

मेरी बेटी के शरीर पर कोई निशान नहीं थे- पिता सतीश

बातचीत में दिशा सालियान के पिता ने चुप्पी तोड़ते हुए आगे कहा कि ‘मेरी बेटी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।  इतनी मंजिल से गिरने के बाद भी शरीर, चेहरे या सिर पर कोई चोट के निशान नहीं थी, बिल्कुल साफ चेहरा था।' इसके बाद अर्नब गोस्वामी ने दिशा के पिता सतीश सालियान से पूछा कि 'सतीश जी आज आपने ये खुल कर बोला, उस वक्त पोजिशन अलग क्यों थी ? क्या आप पर कोई दबाव था ? जिस पर सतीश सालियान ने बोला- ‘कोई प्रेशर नहीं था, पुलिस ने बताया था कि सुसाईड है। मुझे पुलिस पर यकीन था तो मैंने मान लिया।’

Advertisement

दिशा और सुशांत की मौत के बीच 5 दिन का फासला

28 साल की दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं, 9 जून 2020 की रात करीब 2 बजे दिशा सालियान की बिल्डिंग से गिर जाने पर मौत हो गई थी। इसके 5 दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। उस वक्त दोनों की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : 4 घंटे में जुटाए दंगाई, 'कश्मीर पैटर्न' से पथराव; नागपुर दंगे पर खुलासा

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 19:04 IST