अपडेटेड 11 April 2025 at 14:20 IST
Box Office Report: कैसी रही सनी देओल की 'जाट' की शुरुआत? पहले दिन कमाए इतने करोड़, नहीं छोड़ पाए साउथ फिल्म को पीछे
सनी देओल और अजित कुमार की फिल्म का पहले दिन कैसा रहा हाल? दोनों में से किस फिल्म ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी? आइए जान लेते हैं...
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Jaat vs Good Bad Ugly Collection Day 1: 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्मों ने दस्तक दी। जहां एक ओर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर एक्शन अवतार में लौटे। उनकी फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। तो वहीं साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी बड़े पर्दे पर आ गई है।
दोनों ही फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को 'जाट' का एक्शन भाया तो वहीं अजित कुमार की फिल्म भी फैंस को पसंद आई। इसके बाद दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सनी और अजित की फिल्म का पहले दिन कैसा रहा हाल? दोनों में से किस फिल्म ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी? आइए जान लेते हैं...
सनी देओल की फिल्म का कैसा रहा हाल?
सनी देओल की पिछली फिल्म 'गदर 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब डेढ़ साल बाद सनी 'जाट' फिल्म के साथ लौटे हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक के करिदार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के इसे अच्छे रिव्यूज मिलते नजर आ रहे हैं। वहीं, जाट की ओपनिंग की बात करें तो फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं की है। ओपनिंग डे पर जाट कुछ खास कमाई करने में सफल नहीं हो पाई।
सनी देओल के करियर की बनी दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
100 करोड़ के बजट में बनी जाट ने पहले दिन 10 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सनी देओल- रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 9.75 करोड़ रुपये कमाए है। हालांकि जाट सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। एक्टर के हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म गदर 2 है। हालांकि जाट की पहले दिन की कमाई गदर 2 के आसपास भी नहीं है। गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Advertisement
अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने मारी बाजी
अब बात 'गुड बैड अग्ली' फिल्म की कर लेते हैं। अजित कुमार के फैंस काफी समय से इस फिल्म के इंतजार में थे। गुड बैड अग्ली को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की।\
गुड बैड अग्ली को बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ के आसपास के कलेक्शन के साथ बंपर ओपनिंग मिली है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 28.50 करोड़ कमा डाले हैं। वलीमाई के बाद यह फिल्म अजित कुमार के करियर दूसरी हाईएस्ट ओपनर बन गई।
Advertisement
पहले दिन तो 'गुड बैड अग्ली' कमाई के मामले में 'जाट' को पीछे छोड़ती नजर आई। हालांकि अब सबकी नजरें वीकेंड कलेक्शन पर रहेगी। क्योंकि दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं, जिससे इनकी कमाई में भी उछाल आने की संभावना होगा। देखना दिलचस्प होगा इन फिल्मों का पहला वीकेंड कैसा जाता है?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 09:30 IST