अपडेटेड 13 June 2024 at 10:55 IST

मैं वापस आऊंगा...सनी देओल ने निभाया फौजी का वादा, 27 साल बाद फिल्‍म BORDER 2 का ऐलान- VIDEO

Sunny Deol की बॉर्डर 2 को प्रोड्यूस भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करने जा रहे हैं। फिल्म अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनेगी।

Follow : Google News Icon  
Border 2 Announcement
बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट | Image: X

Border 2 Announcement: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर-मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर' को रिलीज हुए आज 27 साल पूरे होने गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ी और धमाकेदार अनाउंसमेंट हुई है। जी हां, आज मेकर्स की ओर से आज 'बॉर्डर 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।

सनी देओल बॉर्डर 2 का अहम हिस्सा होंगे। एक्टर ने बीते दिन ही अपने फैंस से ये वादा किया था कि आज यानी 13 जून को फैंस के लिए एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट लेकर आ रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट कर दी है।

सनी देओल ने शेयर किया वीडियो

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सनी देओल को कहते सुना जा सकता है, "27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा, उसी वादे को पूरा करने हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से। टीजर के आखिरी में बॉर्डर का मशहूर गाना 'संदेशे आते हैं...' भी बज रहा है।

वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, "एक फौजी अपने 27 साल के वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बॉर्डर2।"

Advertisement

कौन होगा प्रोड्यूसर, कौन करेगा डायरेक्ट?

बता दें कि बॉर्डर 2 को प्रोड्यूस भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करने जा रहे हैं। वहीं यह फिल्म अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनेगी। खबर है कि फिल्म में सनी देओल के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं फिल्म से जुड़ी स्टार कास्ट की भी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई। मूवी कब रिलीज होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

खुशी से झूमे फैंस

सनी देओल ने जैसे ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट की वैसे ही फैंस खुशी से झूम उठे। सनी की फिल्म 'गदर 2' ने बीते साल बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। गदर का सीक्वल लोगों को काफी पसंद आया। इसके अलावा सनी 'लाहौर 1947' भी लगातार चर्चाओं में बनी है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। इस बीच बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Advertisement

एक यूजर ने अनाउंसमेंट वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब आएगा न मजा, हिंदुस्तान जिंदाबाद।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह बहुत बढ़िया अनाउंसमेंट है सर जी, जय हिंद।” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे अभी से ब्लॉकबस्टर बताना शुरू कर दिया। फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: Noor Malabika Das: रहस्यमयी मौत से पहले एक्टेस ने मुंडवाए बाल, चेहरे पर नहीं थी शिकन... फिर हुआ क्या
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 10:55 IST