अपडेटेड 16 August 2024 at 22:03 IST
जब सनी और विक्की कौशल में हुआ बॉक्सिंग मैच, देखने आया था पूरा मोहल्ला
सनी ने विक्की के कुछ शरारतों से भरे किस्से शेयर किए। उन्होंने पंजाब में अपने बचपन की छुट्टियों से जुड़ी एक कहानी साझा की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Vicky Kaushal-Sunny Kaushal: बॉलीवुड में विक्की कौशल हिट फिल्मों के जरिए पहले से ही अपना पैर जमा चुके हैं। अब उनके भाई सनी कौशल भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं। दोनों भाइयों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इस बीच सनी ने विक्की के कुछ शरारतों से भरे किस्से शेयर किए। उन्होंने पंजाब में अपने बचपन की छुट्टियों से जुड़ी एक कहानी साझा की, जहां दोनों बॉक्सिंग मैच खेला करते थे।
सनी कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान द्वारा होस्ट किए गए 'आपका अपना जाकिर' में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के कलाकार तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी भी थे। बातचीत के दौरान सभी ने अपने भाई-बहनों के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बात की।
सनी ने कहा, "विक्की और मुझमें सिर्फ एक साल और चार महीने का अंतर हैं। हम कपड़ों से लेकर टीवी पर क्या देखना है, हर चीज पर लड़ते थे। उन्हें स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी, और मुझे कार्टून में। हमारे घर में सिर्फ एक ही टीवी था, उसमें अपने पसंदीदा शो देखने के लिए लड़ाइयां होती थी।"
किस्सा शेयर करते हुए सनी ने बताया, "हम छुट्टियां मनाने पंजाब गए थे, हमने टैरेस पर बॉक्सिंग मैच किया। ऐसा लग रहा था कि पूरा मोहल्ला देखने आया था। इस दौरान चीजें थोड़ी बेकाबू हो गई। हर कोई मजाक कर रहा था और कह रहा था कि हम मुंबई के किसी भी दूसरे भाई की तरह ही हैं, हमेशा मुसीबत में पड़ जाते हैं। कभी-कभी यह मजेदार भी होता था और हम जल्दी ही अपने झगड़े भी सुलझा लेते थे।"
Advertisement
'आपका अपना जाकिर' सोनी पर प्रसारित होता है। फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की बात करें तो यह 2021 की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। इसका निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है और कनिका ढिल्लों ने इसे लिखा है। साथ ही कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
सनी की अगली फिल्म 'लेटर टू मिस्टर खन्ना' है। वहीं, विक्की कौशल की अगली फिल्म 'छावा' है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 22:03 IST