अपडेटेड 12 November 2024 at 12:38 IST

अक्षय कुमार और परेश रावल संग एक ही फ्रेम में कैद हुए सुनील शेट्टी, बोले- ‘हेरा फेरी नहीं’

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी’ के सह-कलाकारों अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने फैंस को हिंट दिया कि अभी वह 'हेरा फेरी' नहीं बल्कि कूडो टूर्नामेंट के साथ वापस आ रहे हैं।

Akshay Kumar, Sunil Shetty and Paresh Rawal
Akshay Kumar, Sunil Shetty and Paresh Rawal | Image: X

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी’ के सह-कलाकारों अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने फैंस को हिंट दिया कि अभी वह 'हेरा फेरी' नहीं बल्कि कूडो टूर्नामेंट के साथ वापस आ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो मोंटाज शेयर कर सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा “धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा वापस आ गया है! लेकिन अभी हेरा फेरी नहीं…सिर्फ एक्शन! 16वें कूडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए अक्षय कुमार तैयार!”

इसमें हेरा फेरी स्टार्स साथ में नजर आ रहे हैं। तीनों चार्टर्ड प्लेन में चढ़ते और कार्यक्रम स्थल पर दिख रहे हैं। 'धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा' शब्द भी 2006 में रिलीज हुई हेराफेरी से लिया गया है। ‘हेरा फेरी’ पहली बार 2000 में रिलीज हुई थी। प्रियदर्शन निर्देशित कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का ढेरों प्यार मिला। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल के साथ ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर भी अहम रोल में थे।

फिल्म 'हेरा फेरी' 1989 की मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की रीमेक है, जो 1971 की अमेरिकी फिल्म ‘सी द मैन रन’ से प्रेरित थी। इस बीच फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो यह दो किरायेदारों, राजू और श्याम और उनके मकान मालिक बाबूराव गणपतराव आप्टे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। उन्हें क्रॉस-कनेक्शन के ज़रिए फिरौती के लिए कॉल आती है और वे फिरौती मांगने की योजना बनाते हैं।

Advertisement

दूसरी किस्त 2006 में रिलीज हुई थी। यह पिछली फिल्म की घटनाओं पर आधारित है, किस्मत का एक ऐसा मोड़ आता है जब राजू (कुमार), श्याम (शेट्टी) और बाबू (रावल) की जिंदगी बदल जाती है और उन्हें एक धोखेबाज अनुराधा (बासु) धोखा दे देती है। फिल्म कॉमेडी और शानदार कलाकारों के साथ दर्शकों के दिलों में खासा स्थान बना चुकी है।  'हेरा फेरी' को कॉमेडी फिल्मों में एक मील का पत्थर माना जाता है, साथ ही यह अब तक बनी बेहतरीन सीक्वल में से एक है।

ये भी पढ़ें- Sreejita De Haldi Ceremony: हल्दी सेरेमनी में पति संग रोमांटिक हुईं श्रीजिता डे, शेयर की फोटो | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 12:38 IST