अपडेटेड November 11th 2024, 23:59 IST
1/6:
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे इन दिनों अपनी वेडिंग सेरेमनी की फोटोज को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
/ Image: Instagram2/6:
एक्ट्रेस शादी के डेढ़ साल बाद एक बार फिर से फेरे लेने को तैयार है। वहीं शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आईं थीं।
/ Image: instagram3/6: वहीं अब श्रीजिता डे की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस पति संग एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं। / Image: instagram
4/6: श्रीजिता ने अपनी मेहंदी सेरेमनी पर सफेद लहंगा पहना हुआ है, जिसमें उन्होंने येलो रंग का दुपट्टा स्टाइलिश लुक में कैरी किया है। बालों में चोटी और सेटल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। / Image: instagram
5/6: श्रीजिता के पति इस सेरेमनी में मैचिंग आउटफिट में दिखें। उन्होंने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है। तस्वीरों में दोनों कभी डांस करते तो कभी हल्दी के रंग में रंगकर एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए दिखे। / Image: instagram
6/6: हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिल से दिल तक..प्यार और खुशी का रंग।' कपल ने साल 2023 में क्रिश्चियन वेडिंग की थी। अब इंडिया में बंगाली रिवाजों से शादी कर रहा है। / Image: instagram
पब्लिश्ड November 11th 2024, 23:58 IST