Advertisement

अपडेटेड 1 July 2025 at 19:05 IST

'अब बात नहीं करनी...'; Hera Pheri 3 में वापस आए 'बाबूराव' परेश रावल तो सुनील शेट्टी ने क्यों कही ये बात? वीडियो वायरल

Suniel Shetty on Paresh Rawal: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी हो चुकी है। जब इसे लेकर सुनील शेट्टी से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा मजेदार रिएक्शन दे डाला है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Amid Hera Pheri 3 Cast Fallout, Suniel Shetty Pens Note For Paresh Rawal
Hera Pheri 3 Cast | Image: X

Suniel Shetty on Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ रिलीज से पहले ही खूब कंट्रोवर्सी में छा रही है। आइकॉनिक तिगड़ी का अहम हिस्सा रहे परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान करते हुए करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। हालांकि, अब वो फिल्म में लौट आए हैं जिसपर सुनील शेट्टी का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

‘अन्ना’ हाल ही में शिरडी दर्शन करने गए थे जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी पर रिएक्ट किया। सुनील ‘हेरा फेरा’ फ्रैंचाइजी में श्याम का रोल निभाते हैं।

‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी पर बोले सुनील शेट्टी 

फिल्म में परेश रावल की दोबारा एंट्री पर सुनील शेट्टी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में मजाक में कहा, "मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है। अब रिलीज के बाद ही बात करूंगा, उससे पहले ‘हेरा फेरी’ के बारे में बात ही नहीं करूंगा।" 

जब उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो अन्ना कहते हैं- "यह पिछली दो फिल्मों की तरह ही एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी, जो आपको सिर्फ हंसाएगी और आप बिना किसी झिझक के अपने पूरे परिवार के साथ इसका आनंद ले सकते हैं।"

परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में कैसे हुई वापसी?

परेश रावल ने 'द हिमांशु मेहता शो' में कहा था कि “विवाद कुछ भी है ही नहीं। जब कोई चीज इतनी लोगों को अच्छी लगती है, तो हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत होती है। पहले जैसे फिल्म आने वाली थी, वैसी ही आएगी। क्या होता है कि थोड़ा एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है। सब क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील... सभी सालों से दोस्त हैं”।

परेश ने ये भी कहा कि “तो मेरा ये ही है कि सब साथ आएं, मेहनत करें और कुछ भी नहीं। कोई विवाद नहीं हुआ है। अब सबकुछ हमारे बीच सुलझ गया है”।

ये भी पढ़ेंः ‘आपकी असली दौलत…’; Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी के बाद अक्षय कुमार का क्रिप्टिक पोस्ट, क्यों हुआ वायरल?

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 19:05 IST