
अपडेटेड 30 June 2025 at 17:26 IST
‘आपकी असली दौलत…’; Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी के बाद अक्षय कुमार का क्रिप्टिक पोस्ट, क्यों हुआ वायरल?
Akshay Kumar: ‘हेरा फेरी’ की आइकॉनिक तिगड़ी आखिरकार बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी हो गई है जिसके बाद अक्षय कुमार ने 'खुशियों' को लेकर एक पोस्ट किया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कानूनी विवाद के बाद आखिरकार ‘बाबूराव’ उर्फ परेश रावल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो चुकी है। उन्होंने खुद अपने फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है।
Image: Instagram
अब परेश रावल की वापसी से करोड़ों फैंस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई है। वो सोशल मीडिया के जरिए इसका जश्न मना रहे हैं। हालांकि, केवल फैंस ही नहीं, लग रहा है कि खिलाड़ी कुमार भी फूले नहीं समा रहे।
Image: XAdvertisement

अक्षय कुमार ने परेश के ऐलान के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। हालांकि, वो उनका कैप्शन था जिसने लाइमलाइट चुरा ली। फैंस इस पोस्ट को परेश की वापसी से जोड़कर देख रहे हैं।
Image: IMDb
अक्षय ने कैप्शन में लिखा- “जिंदगी में हम खुशी के चुराए हुए पलों को इकट्ठा करते हैं। यही आपकी असली दौलत है। - जोर से हंसने, गहराई से प्यार करने और विरामों का आनंद लेने की याद दिलाता है। टाइमलेस।”
Image: instagramAdvertisement

परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ में अपनी वापसी का ऐलान करते हुए कहा था कि अक्षय कुमार और प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका झगड़ा सुलझ गया है। यही कारण है कि खिलाड़ी कुमार के पोस्ट को उनसे जोड़कर देखा जा रहा है।
Image: Republic
परेश रावल ने 'द हिमांशु मेहता शो' में कहा था कि “विवाद कुछ भी है ही नहीं। जब कोई चीज इतनी लोगों को अच्छी लगती है, तो हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत होती है”।
Image: X
परेश ने कहा कि “पहले जैसे फिल्म आने वाली थी, वैसी ही आएगी। क्या होता है कि थोड़ा एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है। सब क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील... सभी सालों से दोस्त हैं”।
Image: Republic
परेश रावल ने ये भी कहा था कि “तो मेरा ये ही है कि सब साथ आएं, मेहनत करें और कुछ भी नहीं। कोई विवाद नहीं हुआ है। अब सबकुछ हमारे बीच सुलझ गया है”।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 17:26 IST