अपडेटेड 30 June 2025 at 17:26 IST
1/8:
कानूनी विवाद के बाद आखिरकार ‘बाबूराव’ उर्फ परेश रावल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो चुकी है। उन्होंने खुद अपने फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है।
/ Image: Instagram2/8:
अब परेश रावल की वापसी से करोड़ों फैंस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई है। वो सोशल मीडिया के जरिए इसका जश्न मना रहे हैं। हालांकि, केवल फैंस ही नहीं, लग रहा है कि खिलाड़ी कुमार भी फूले नहीं समा रहे।
/ Image: X3/8:
अक्षय कुमार ने परेश के ऐलान के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। हालांकि, वो उनका कैप्शन था जिसने लाइमलाइट चुरा ली। फैंस इस पोस्ट को परेश की वापसी से जोड़कर देख रहे हैं।
/ Image: IMDb4/8:
अक्षय ने कैप्शन में लिखा- “जिंदगी में हम खुशी के चुराए हुए पलों को इकट्ठा करते हैं। यही आपकी असली दौलत है। - जोर से हंसने, गहराई से प्यार करने और विरामों का आनंद लेने की याद दिलाता है। टाइमलेस।”
/ Image: instagram5/8:
परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ में अपनी वापसी का ऐलान करते हुए कहा था कि अक्षय कुमार और प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका झगड़ा सुलझ गया है। यही कारण है कि खिलाड़ी कुमार के पोस्ट को उनसे जोड़कर देखा जा रहा है।
/ Image: Republic6/8:
परेश रावल ने 'द हिमांशु मेहता शो' में कहा था कि “विवाद कुछ भी है ही नहीं। जब कोई चीज इतनी लोगों को अच्छी लगती है, तो हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत होती है”।
/ Image: X7/8:
परेश ने कहा कि “पहले जैसे फिल्म आने वाली थी, वैसी ही आएगी। क्या होता है कि थोड़ा एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है। सब क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील... सभी सालों से दोस्त हैं”।
/ Image: Republic8/8:
परेश रावल ने ये भी कहा था कि “तो मेरा ये ही है कि सब साथ आएं, मेहनत करें और कुछ भी नहीं। कोई विवाद नहीं हुआ है। अब सबकुछ हमारे बीच सुलझ गया है”।
/ Image: Xपब्लिश्ड 30 June 2025 at 17:26 IST