अपडेटेड 25 August 2024 at 07:02 IST

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है…10वें दिन Stree 2 ने बनाया रिकॉर्ड; ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘जवान’ को पछाड़ा

Stree 2 Day 10 Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ ने अबतक दुनियाभर में 446 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। भारत में भी फिल्म 350 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Follow : Google News Icon  
Stree 2
श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ | Image: instagram

Stree 2 Day 10 Box Office Collection: अमर कौशिक की 2018 में आई हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल 6 साल बाद थिएटर में रिलीज हुआ जिसने आते ही सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया और इसी प्यार की बदौलत ‘स्त्री 2’ ने ‘पठान’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

‘स्त्री 2’ 14 अगस्त की शाम को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक शाम पहले फिल्म रिलीज करने का मेकर्स को काफी फायदा हुआ और इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 64 करोड़ रुपए से ज्यादा का आया। अब फिल्म ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। 

‘स्त्री 2’ को पूरे हुए 10 दिन

‘स्त्री 2’ ने अबतक दुनियाभर में 446 करोड़ रुपए की धुआंधार कमाई कर डाली है। भारत में भी फिल्म 350 करोड़ रुपए के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने 10वें दिन करीब 32.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जिसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 341.65 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

‘स्त्री 2’ ने तोड़ डाला ‘गदर 2’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड

फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म जबसे रिलीज हुई है, तबसे बड़ी फिल्मों का कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ ही रही है। बात करें दूसरे शनिवार के कलेक्शन की तो इस मामले में ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है। 

Advertisement

जहां रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 31.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं ‘पठान’ ने दूसरे शनिवार 23.25 करोड़ रुपए और ‘जवान’ ने 32.30 करोड़ कमाए। जबकि ‘स्त्री 2’ ने दूसरे शनिवार को भी 30 करोड़ से ज्यादा कमाते हुए करीब 32.5 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। इसका मतलब है कि अभी भी दर्शकों पर स्त्री मैजिक छाया हुआ है। 

ये भी पढ़ेंः Stree 2 ने 9वें दिन भी तोड़ डाला बॉक्स ऑफिस का मीटर, सरकटे के आतंक के आगे फीके पड़ गए तारा सिंह!

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 August 2024 at 07:02 IST