अपडेटेड 24 August 2024 at 07:13 IST
Stree 2 ने 9वें दिन भी तोड़ डाला बॉक्स ऑफिस का मीटर, सरकटे के आतंक के आगे फीके पड़ गए तारा सिंह!
Stree 2 Day 9 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 9वें दिन के कलेक्शन के बाद 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Stree 2 Day 9 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ सारी फिल्मों को पछाड़ते हुए इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस हॉरर-कॉमेडी ने सारी उम्मीदों से बेहतर परफॉर्म करते हुए एक हफ्ते के अंदर-अंदर दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इसके नौवें दिन के नंबर सामने आ गए हैं जो ये साबित करते हैं कि फिल्म अभी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है।
अमर कौशिक ने अपनी 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल के साथ जैकपॉट हासिल कर लिया है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने करोड़ों रुपए कमा लिए थे। अभी भी दिन पर दिन इसका कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। जहां इस साल बड़े से बड़े सुपरस्टार की हाई बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसल गईं, वहीं इस कम बजट की हॉरर-कॉमेडी ने अपने नंबर से हर किसी को हैरान कर दिया है।
नहीं थम रही ‘स्त्री 2’ की रफ्तार, डे 9 पर कितने कमाए?
Sacnilk ने ‘स्त्री 2’ के डे 9 के अर्ली ट्रेंड साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो पंकज त्रिपाठी की फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार के आंकड़े हैं। इसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 308.15 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कुल कमाई 291.65 करोड़ रुपए थी।
308.15 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दोनों ही कलाकारों के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। ऐसे में अब सभी की नजरें दूसरे वीकेंड पर हैं जिसमें कमाई का आंकड़ा बढ़ सकता है। जिस स्पीड के साथ ‘स्त्री 2’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म जल्द 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली है।
Advertisement
‘स्त्री 2’ के आतंक के आगे तारा सिंह की गड्ढी पर लगे ब्रेक
आपको बता दें कि जबसे ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई है, तबसे ही वो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। बात करें सबसे ज्यादा पहले वीक के कलेक्शन की तो बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में ‘स्त्री 2’ चौथे नंबर पर आती है। उससे पहले ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ है। ‘स्त्री 2’ ने इस मामले में सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है जिसका वीक 1 का कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपए था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 07:13 IST