अपडेटेड 10 November 2024 at 22:13 IST

Pushpa 2 में साउथ ब्यूटी Sreeleela की एंट्री, दिखाएंगी डांस का जलवा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की दूसरी किस्त से जुड़ी हर एक अपडेट को लेकर दर्शक एक्साइट हैं। इस बीच फिल्म के न‍िर्माताओं ने जानकारी दी है कि फिल्म में साउथ ब्यूटी श्रीलीला आइटम सॉन्ग पर डांस करेंगी।

Sreeleela In Pushpa 2
पुष्पा 2 में श्रीलीला | Image: IANS

Sreeleela In Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की दूसरी किस्त इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में दर्शक फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को लेकर एक्साइट हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के न‍िर्माताओं ने जानकारी दी है कि फिल्म में साउथ ब्यूटी श्रीलीला आइटम सॉन्ग पर डांस करेंगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्रीलीला का एक पोस्टर शेयर कर फिल्म के न‍िर्माताओं ने जानकारी दी है। उन्‍होंने कैप्शन में लिखा “टीम 'पुष्पा 2 द रूल' में डांसिंग क्वीन श्रीलीला का सॉन्ग 'ऑफ द ईयर' बनने के लिए स्वागत करती है। आगे लिखा “यह गाना डांस और संगीतमय आनंद देने वाला है। फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है।" फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, श्रीलीला, फहाद फासिल मुख्य रोल में हैं। वहीं, श्रीलीला ने सामंथा रुथ प्रभु की जगह ले ली है। सामंथा ने 'पुष्पा' में 'ऊं अंटावा' गाने पर आइटम नंबर किया था।

अपकमिंग फिल्‍म 'पुष्‍पा 2' का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पहली किस्त 'पुष्पा: द राइज' है, जो 2021 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी। फिल्म का हर एक गाना चाहे वह "तेरी झलक श्रीवल्ली" हो या "ऊं अंटावा" सफलता की अलग ही कहानी लिखने में कामयाब रही। पुष्पा 2 फि‍ल्म 5 दिसंबर को इसी साल तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

'पुष्पा 2: द रूल' का नया पोस्‍टर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसमें अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन के प्रतिष्ठित किरदार 'पुष्पा राज' को एक आकर्षक लुक में दिखाया गया है। यह पोस्‍टर दिखाता है कि पुष्पा के साथ दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है। माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 100 दिन शेष हैं, 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।" तेलुगू एक्शन फिल्म का लेखन सुकुमार ने किया है। वहीं नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले इसका निर्माण किया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'KISS करने से बच्चे होते हैं! मुझे लगा अब प्रेग्नेंट हो जाऊंगी…' जब Avika Gor ने कही शॉकिंग बात

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 November 2024 at 22:13 IST