पब्लिश्ड 14:35 IST, February 4th 2025
‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान एक्टर्स के पास जाने से डरते थे सूरज बड़जात्या, बताया क्यों?
सफल निर्माता-निर्देशक सूरज आर बड़जात्या ने हाल ही में ‘हम आपके हैं कौन’ की यादों को ताजा करते हुए बताया कि उन्हें असल जिंदगी में जानवरों से डर लगता है।

सफल निर्माता-निर्देशक सूरज आर बड़जात्या ने हाल ही में ‘हम आपके हैं कौन’ की यादों को ताजा करते हुए बताया कि उन्हें असल जिंदगी में जानवरों से डर लगता है।
ओटीटी शो 'बड़ा नाम करेंगे' के शो रनर सूरज ने 'इंडियन आइडल' के एपिसोड के दौरान कहा, सूरज सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए और जानवरों से अपने डर के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, “जानवर भी इंसानों की तरह ही महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मुझे उनके आसपास डर लगता है। ‘हम आपके हैं कौन’ के दौरान हमारे पास दो कुत्ते थे, जो ‘टफी’ की भूमिका निभा रहे थे। एक सुबह की शूटिंग के लिए और दूसरा शाम की शूटिंग के लिए। यहां तक कि ‘हम साथ साथ हैं’ में भी जब हमने हाथी वाला सीन शूट किया, तो मैंने उस सीन के साथ दूरी बना ली थी, मैं कलाकारों के पास जाने से घबराता था, क्योंकि वे जानवरों के साथ शूट कर रहे थे।”
डर के बावजूद बड़जात्या की कहानी ने ‘टफी’ को हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार किरदारों में से एक बना दिया, जिससे साबित होता है कि रचनात्मक नजरिया हमेशा व्यक्तिगत डर पर विजय पाती है।
‘बड़ा नाम करेंगे’ का निर्देशन पलाश वासवानी ने किया है, जो ‘गुल्लक’ के लिए जाने जाते हैं। यह सीरीज जेनरेशन जेड की प्रेम कहानी को पेश करती है।
शो में रितिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे कलाकार शामिल हैं।
‘बड़ा नाम करेंगे’ शो 7 फरवरी को सोनी लिव पर आने वाला है। ‘इंडियन आइडल’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
अपडेटेड 14:35 IST, February 4th 2025