अपडेटेड 4 February 2025 at 07:43 IST
गले पर पट्टी, हाथ में बैंड... हमले के बाद इस हालत में काम पर लौटे सैफ, लॉन्च किया फिल्म Jewel Thief का टीजर
Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की हमले के बाद पहली फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। एक्टर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने काम पर वापस लौट आए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की हमले के बाद पहली फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। एक्टर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने काम पर वापस लौट आए हैं। उन्हें Next On Netflix इवेंट में शिरकत करते देखा गया जहां वो अपनी आगामी फिल्म “ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स” (Jewel Thief: The Heist Begins) को लॉन्च करने पहुंचे थे।
सैफ अली खान जब चाकू हमले के बाद पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में पहुंचे तो फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हो गए थे। वो फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद और अपने को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ इवेंट अटेंड करते नजर आए। इस दौरान, एक्टर के गले पर लगी पट्टियां और हाथों में बंधा बैंड भी दिखाई दिया।
सैफ अली खान का हमले के बाद पहला पब्लिक अपीयरेंस
टशन स्टार ने मंच पर खड़े होकर कहा- “यहां आपके सामने खड़ा होना अच्छा लग रहा है। मैं यहां आकर और फिल्म के बारे में बात करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। सिद्धार्थ आनंद और मैं इस फिल्म के बारे में लंबे समय से बात कर रहे थे। मैं हमेशा से एक हीस्ट फिल्म करना चाहता था। मुझे इससे बेहतर को-स्टार नहीं मिल सकता था। यह एक प्यारी फिल्म है और मैं इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकता”।
सैफ अली खान सालों बाद फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद के साथ फिर से काम कर रहे हैं। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ को प्रोड्यूस कर रहे आनंद ने पहले सैफ की फिल्मों ‘सलाम नमस्ते’ (2005) और ‘ता रा रम पम’ (2007) का निर्देशन किया था।
Advertisement
सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला
सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके ही घर में चाकू से हमला हो गया था। उनके बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस आया था जिसने एक्टर पर छह बार चाकू से वार कर दिया। सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उन्हें आधी रात को ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी एक ही रात में दो सर्जरी की गई। फिर पांच दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वो अपने घर लौट आए।
ये भी पढे़ंः 'गोरे को क्रिकेट सिखा दिया...' Ind Vs Eng देखने पहुंचे बिग बी, भारत की जीत पर किया मजेदार पोस्ट
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 07:43 IST