
अपडेटेड 3 February 2025 at 14:29 IST
'गोरे को क्रिकेट सिखा दिया...' Ind Vs Eng देखने पहुंचे बिग बी, भारत की जीत पर किया मजेदार पोस्ट
Amitabh Bachchan: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी को पांचवां और अंतिम टी20 मैच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली। बिग बी भी मैच देखने पहुंचे थे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

रविवार के मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों से धूल चटा दी। आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली।
Image: BCCI- X
मैच देखने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे। जब-जब अभिषेक शर्मा के बल्ले से चौका या छक्का निकलता, तब-तब बिग बी खडे़ होकर तालियां बजाने लगते।
Image: @SrBachchanAdvertisement

अब इंडिया के जीतने के बाद भी सीनियर बच्चन ने खुशी जताई है। उन्होंने लिखा- धो डाला, नहीं नहीं पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में। सिखा दिया गोरे को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है। ODI में 150 रन से मारा।
Image: @SrBachchan
अमिताभ ने अपने एक्स हैंडल पर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो स्टेडियम में मैच देखते नजर आ रहे हैं। अभिषेक भी टीम इंडिया को चीयर करते दिखाई दिए। बिग बी ने लिखा- “मारा इंग्लैंड को!”
Image: @SrBachchanAdvertisement

सूर्या एंड कंपनी ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 250.00 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 135 रन बनाए।
Image: BCCIPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 14:29 IST