Published 21:57 IST, September 7th 2024
सोनू सूद ने अपने नए आवास पर बप्पा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के जुहू स्थित अपने नए आवास 'गंगोत्री निवास' में बप्पा का स्वागत किया। उन्होंने अपने घर की एक दिल को छू लेने वाली कहानी साझा की है।
Ganesh Chaturthi : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के जुहू स्थित अपने नए आवास 'गंगोत्री निवास' में बप्पा का स्वागत किया। उन्होंने अपने घर की एक दिल को छू लेने वाली कहानी साझा की है। सोनू सूद ने इस खास मौके पर सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। सोनू ने पत्नी सोनाली और बेटे अयान और इशांत के साथ भगवान गणेश की आरती की।
अपने नए घर के बारे में बात करते हुए, सोनू ने आईएएनएस को बताया, हमारे नए घर में पहली बार बप्पा को रखा गया है, और मैं यह कहना चाहूंगा कि जब मैं पेइंग गेस्ट था, तब मैंने इस जगह के आसपास से ही यात्रा शुरू की थी।
और अब जब से मैं इस घर में आया हूं, मुझे लगता है कि बप्पा ने तय कर लिया था, वह इंतजार कर रहे थे, कि यात्रा यहीं से शुरू होगी, और अब यह यात्रा शुरू हो गई है। मैं प्रार्थना करूंगा कि बप्पा मुझे शक्ति देते रहें ताकि मैं लोगों की मदद करता रहूं। उन्होंने आगे कहा कि बप्पा के साथ मेरा सफ़र पिछले 25 सालों से चल रहा है और हर साल उन्होंने मुझे कई चीज़ें सिखाई है। उन्होंने मुझे बताया है कि आम लोगों से कैसे जुड़ना है। मैं प्रार्थना करूंगा कि मैं जीवन भर बप्पा के दिखाए रास्ते पर चलता रहूं।
मैं लोगों से जुड़ने की कोशिश करूंगा, उनकी उम्मीद की किरण बनूंगा और उनकी मदद करता रहूंगा। सोनू ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की, हम पांच दिनों के लिए गणपति लाए हैं। 26 साल हो गए हैं जब हम गणपति को घर ला रहे हैं और वे हमारे परिवार के ही सदस्य हैं। जब वे घर आते हैं तो हम बहुत उत्साहित होते हैं, घर का माहौल बदल जाता है। मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मैं एक नए घर में शिफ्ट हो गया हूं और बप्पा यहां भी आए हैं।
काम की बात करें तो सोनू एक्शन एंटरटेनर 'फ़तेह' में नज़र आएंगे। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूमिका में हैं। शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए जाएंगे, जिन्हें हॉलीवुड स्टंट विशेषज्ञ ली व्हिटेकर की देखरेख में किया गया है।
ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार की खास अनाउंसमेंट, नए प्रोजेक्ट के दिए संकेत | Republic Bharat
Updated 21:57 IST, September 7th 2024