sb.scorecardresearch

Published 20:19 IST, September 7th 2024

गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार की खास अनाउंसमेंट, नए प्रोजेक्ट के दिए संकेत

बॉलीवुड के एक्शन हीरो और सुपरस्टार अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट्स के संकेत दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी अपकमिंग फिल्म की पहली झलक भी दिखाई है, जिस देखकर हर कोई दंग रह गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Akshay Kumar
Akshay Kumar | Image: IANS

Akshay Kumar : बॉलीवुड के एक्शन हीरो और सुपरस्टार अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट्स के संकेत दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी अपकमिंग फिल्म की पहली झलक भी दिखाई है, जिस देखकर हर कोई दंग रह गया।

शनिवार को अक्षय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया। जिसमें एक दानव का चेहरा दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर आप थोड़े घबरा भी सकते हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "गणपति बप्पा मोरया, आज के दिन से बेहतर दिन और क्या हो सकता है, जब आप कुछ खास होने का संकेत दें। मेरे जन्मदिन पर इसका खुलासा होगा। इंतजार करिए।"

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे देखकर सरप्राइज हैं। सबके मन में यही सवाल है कि क्या यह अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के बीच एक नया प्रोजेक्ट है? यह भी अफवाहें फैल रही हैं कि दोनों एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। एक ऐसी शैली जिसमें अक्षय ने मशहूर फिल्म ‘भूल भुलैया’ में काम किया था। टीजर का डरावना लोगो इन बातों का समर्थन करता है, जो सुपरस्टार के लिए हॉरर मूवी में संभावित वापसी का संकेत देता है। हालांकि, अभी इसके नाम और कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पिछले 2 वर्षों में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं, जिसके बाद वे बॉक्स-ऑफिस पर संघर्ष कर रहे हैं। ‘खेल खेल में’, जिसमें कई स्टार्स ने काम किया था, उनकी परेशानियों से कुछ राहत देती दिखी। लेकिन यह फिल्म श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ की बॉक्स-ऑफिस कमाई के सामने ज्यादा टिक नहीं पाई।

‘खेल खेल में’ ने 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक ‘स्त्री 2’ ने विदेशों में 725 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘खेल खेल में’ ने अब तक दुनिया भर में 47 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन वास्तव में साथ काम कर रहे हैं, तो इससे उनके करियर में एक बड़ा बदलाव आ सकता है, क्योंकि प्रियदर्शन के साथ उनके सभी प्रोजेक्ट ब्लॉकबस्टर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नारंगी साड़ी, मांग टीका और बिंदी... PM मोदी की फैन अमेरिकी सिंगर ने गाया- 'ओम जय जगदीश हरे', VIDEO | Republic Bharat

Updated 20:19 IST, September 7th 2024