अपडेटेड 26 March 2025 at 08:25 IST
लाइव कॉन्सर्ट में Sonu Nigam पर फेंके गए पत्थर और बोतलें? खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बताया शो में हुआ क्या था
Sonu Nigam Concert: सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लाइव परफॉर्म किया था जहां उनपर कथित तौर पर हमला हो गया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sonu Nigam Concert: सिंगर सोनू निगम आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। उन्होंने 24 मार्च को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) के इंजीफेस्ट 2025 में लाइव परफॉर्म किया था। सिंगर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला ही रहे थे कि इतने में कुछ लोगों की वजह से रंग में भंग पड़ गया। ऐसा कहा गया कि कुछ छात्रों ने कथित तौर पर सिंगर पर पत्थर फेंके, जिससे उन्हें बीच में ही रुकना पड़ा। अब पूरे मामले पर निगम का रिएक्शन सामने आ गया है।
सोनू निगम के DTU कॉन्सर्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी गईं, जिसके बाद सिंगर को अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ी।
सोनू निगम के DTU कॉन्सर्ट में फेंके गए पत्थर?
जैसे ही हमले की खबरें आग की तरह फैलीं, सोशल मीडिया पर सोनू निगम के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि, सिंगर ने अब इन खबरों की सच्चाई बताई है। उन्होंने कॉन्सर्ट से अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो पिंक कलर का हेयरबैंड पहने नजर आ रहे हैं।
इसके साथ सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा- "DTU में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है। स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंक था जो सुभांकर की छाती पर लगा। तभी मुझे इसके बारे में बताया गया था। मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से रिक्वेस्ट की और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा। फिर मंच पर केवल एक चीज फेंकी गई, वह था पूकी बैंड। जो सच में पूकी था"।
Advertisement
सोनू निगम के DTU कॉन्सर्ट में हुआ क्या था?
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने ऑडियंस से शांत लहजे में अपील करते हुए कहा था- "मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप एंजॉय ना करें लेकिन प्लीज ऐसा ना करिए।" फिर जब स्थिति कंट्रोल में आई तो सिंगर ने अपना कॉन्सर्ट फिर से शुरू कर दिया।
हालांकि, अब सिंगर ने क्लियर कर दिया है कि मंच पर केवल एक वेप फेंका गया था। उन्होंने पत्थरबाजी और बोतल फेंकने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 08:24 IST