अपडेटेड 26 March 2025 at 07:26 IST
'कलाकार मर्यादा में रहे और जनता?'; बहन नेहा को रोता देख Tony Kakkar को आया गुस्सा, बताया कॉन्सर्ट में क्यों देरी से पहुंचीं
Tony Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न कॉन्सर्ट में रोने का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब उनके भाई टोनी ने उनका बचाव किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tony Kakkar: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का मेलबर्न कॉन्सर्ट में रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। सामने आई जानकारी की माने तो, वो अपने लाइव कॉन्सर्ट में पूरे तीन घंटे देरी से पहुंची थीं जिससे ऑडियंस नाराज हो गई। सिंगर ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी लेकिन फैंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ। फिर उनके भाई और पॉपुलर सिंगर-कंपोजर टोनी कक्कड़ को सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट करना पड़ा।
अपनी बहन नेहा कक्कड़ को इस तरह रोते हुए देखना टोनी को अच्छा नहीं लगा। ऊपर से लोग नेहा को ट्रोल भी कर रहे थे जिससे टोनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने बैक-टू-बैक पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया नेटिजंस को ही घेर लिया।
नेहा कक्कड़ के रोने पर टोनी कक्कड़ को आया गुस्सा
टोनी के इस क्रिप्टिक पोस्ट को नेहा के कॉन्सर्ट से ही जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने शो के ऑर्गनाइजर पर सवाल उठाए और लिखा- "मान लीजिए कि मैं आपको किसी इवेंट के लिए अपने शहर में इनवाइट करता हूं और सभी अरेंजमेंट की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट की बुकिंग। अब सोचिए कि आप वहां पहुंचे और देखा कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल बुकिंग और कोई टिकट नहीं। ऐसे में आप किसे दोष देंगे?"
उन्होंने नोट के साथ कैप्शन में लिखा- “एक सवाल है...किसी के लिए नहीं है, बस सवाल है”। टोनी ने कुछ देर बाद एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा था- “कलाकार मर्यादा में रहे और जनता”?
Advertisement
टोनी ने तीसरे पोस्ट में वो वीडियो शेयर किया है जिसमें नेहा मंच पर रो रही थीं। सिंगर ने लिखा- ‘क्वीन, ये मेरी बहन है। मेरी जान। फैंस भी रोते हैं, फैंस का रोना फेक नहीं तो आर्टिस्ट का कैसे होगा’।
नेहा कक्कड़ से क्यों नाराज हुए फैंस?
बता दें कि सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के लाइव कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। दर्शक घंटों तक उन्हें देखने का इंतजार करते रहे। ऐसे में जब वो आखिरकार मंच पर आईं तो लोगों ने गुस्सा दिखाते हुए सिंगर पर चिल्लाना शुरू कर दिया। नेहा फैंस से उनका इंतजार करने के लिए शुक्रिया करती नजर आ रही थीं लेकिन ऑडियंस पहले से तिलमिलाई बैठी थी। नेहा ने हाथ जोड़कर फैंस से माफी मांगी और रोने लगी। फिर भी ऑडियंस उनसे वापस जाने के लिए कह रही थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 07:26 IST