अपडेटेड 13 May 2025 at 23:00 IST
Sitaare Zameen Par Trailer: कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का भी भरपूर डोज, धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं आमिर खान!
Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है जिसमें कॉमेडी के साथ साथ इमोशन का भी भरपूर डोज है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sitaare Zameen Par Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया। ये 2007 में आई हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है जिसे आमिर ने ही बनाया था। उस फिल्म की तरह, सीक्वल में भी एक्टर को शिक्षक के किरदार में देखा जाएगा। हालांकि, ‘सितारे जमीन पर’ में वो बास्केटबॉल कोच के रोल में स्पेशल बच्चों को ट्रेनिंग देते नजर आएंगे।
आमिर खान प्रोडक्शंस पहले 9 मई को फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज करने वाला था लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उन्होंने इस इवेंट को पोस्टपोन कर दिया था। अब आखिरकार उन्होंने बड़ा सरप्राइज देते हुए इसका ट्रेलर जारी कर दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देखा क्या?
इस बार निर्देशन की कमान प्रसन्ना आरएस ने संभाली है जिसमें आमिर के साथ-साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आमिर का एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। वो थोड़े गुस्सैल स्वाभाव के होते हैं जिन्हें सजा के तौर पर कुछ स्पेशल बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का काम दिया जाता है।
पहले वो अपने असिस्टेंट कोच को मुक्का मार देते हैं और फिर शराब के नशे में सड़क पर पुलिस से ही भिड़ जाते हैं। इसके बाद उन्हें 10 दिव्यांग लोगों की एक बास्केटबॉल टीम बनाने की सजा मिलती है। शुरू में तो आमिर को काफी दिक्कतें होती हैं। वो लोग उन्हें ‘गधा’ भी बोल देते हैं। उन्हें ये काम काफी मुश्किल लग रहा होता है कि आखिर ऐसे बच्चों को वो कैसे बास्केटबॉल सिखा सकते हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे आमिर को समझ आता है कि नॉर्मल होता क्या है। उन्हें समझ आता है कि हर इंसान के लिए नॉर्मल के मायने अलग-अलग होते हैं।
Advertisement
लोगों को कैसा लगा ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर?
अब फैंस के रिएक्शन की बात करें तो लग रहा है कि आमिर खान ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। कुछ लोगों का कहना है कि आखिरकार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट शानदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं, तो बहुत से लोगों ने फिल्म के पंच लाइन्स को दमदार बताया है। किसी ने लिखा कि आमिर खान इस बैक। फिल्म में ह्यूमर के साथ साथ इमोशन भी हैं। फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इसी साल 20 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ेंः 'प्यार में बेवकूफ हूं, स्टैंडर्ड एकदम...'; चहल संग नाम जुड़ने के बाद ये क्या बोल गईं महवश, खूब वायरल हो रहा बयान
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 23:00 IST