अपडेटेड 20 August 2024 at 14:41 IST

'एक अच्छा इंसान बनना कठिन लेकिन मैं जाने से पहले...', सुशांत सिंह को याद कर क्यों भावुक हुईं बहन?

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को याद करते हुए उन्हें महान कलाकार के साथ एक महान इंसान भी बताया है।

Follow : Google News Icon  
Sushant Singh Rajput sister Shweta
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता | Image: Sushant Singh Rajput sister Shweta

Shweta Post For Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर भाई को याद कर इमोशनल हो जाती हैं। उन्हें कई मौकों पर पोस्ट शेयर करते भी देखा जाता है। अब उन्होंने सुशांत को याद करते हुए कहा है कि वो न सिर्फ एक महान कलाकार थे बल्कि एक महान इंसान भी थे।

रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को धूमधाम से देशभर में मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। इस मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद कर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई को एक महान इंसान बताया।

श्वेता ने भाई को याद कर शेयर किया पोस्ट 

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत की कई पुरानी और दिल छू लेने वाली तस्वीरें हैं। इसके अलावा वीडियो में कई फैन फोटोग्राफ्स भी हैं। ये क्लिप एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ खत्म होती है, जिसमें लिखा हुआ है- 'क्या चीज किसी को स्टार और किसी को आदमी बनाती है, मैं कभी नहीं जान पाऊंगा।'

'मैं भी तुम्हारे जैसा बनना चाहती हूं…'

क्लिप को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई। आप न सिर्फ एक महान कलाकार थे, बल्कि एक महान इंसान भी थे। देखिए आपने कितने दिलों को इतने प्यार से भर दिया है। मैं भी तुम्हारे जैसा बनना चाहती हूं। दुनिया में प्यार और खुशी फैलाने के तुम्हारे नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं।'

Advertisement

इसके अलावा श्वेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी सेक्शन में भी एक नोट लिखा। इसके कैप्शन में लिखा था कि मेरे प्यारे भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। आशा है कि आप हमेशा खुश रहेंगे।

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे। उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।फिलहाल बांद्रा में मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में स्थित सुशांत के घर में अब 'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा रह रही हैं। उन्होंने ये फ्लैट किराए पर लिया है।

Advertisement

शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर मिली पहचान

सुशांत सिंह राजपूत 'किस देश में है मेरा दिल', 'जरा नचके दिखा' और 'झलक दिखला जा 4' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। उन्हें शो 'पवित्र रिश्ता' के मानव के किरदार से घर-घर पहचान मिली थी । शो में अंकिता लोखंडे ने अर्चना की भूमिका निभाई।

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत अभिषेक कपूर की निर्देशित फिल्म 'काई पो चे!' का हिस्सा रहे। इसके अलावा एक्टर 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'राब्ता' में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोग्राफी 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में लीड रोल निभाया था। उनकी दमदार एक्टिंग की खूब सराहना भी की गई। फिल्म में दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी थे। सुशांत ने इसके अलावा 'सोनचिरैया', 'छिछोरे', 'ड्राइव' और 'दिल बेचारा' जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

यह भी पढ़ें: मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ... मौत की अफवाह से परेशान हुए श्रेयस तलपड़े, बोले- मैं नहीं चाहता आपके साथ

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 14:35 IST