अपडेटेड 8 October 2024 at 13:01 IST

बाजीराव के आगे फीके पड़ जाएंगे रूह बाबा? क्लैश में भी पहले दिन इतने कमा सकती है Singham Again

Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम अगेन” का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने दर्शकों के बीच अच्छा-खासा हाइप क्रिएट कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Bhool Bhulaiyaa and Singham Again will both release on Diwali
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 | Image: IMDb

Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी इस साल फैंस के लिए दिवाली का एक शानदार तोहफा लेकर आ रहे हैं। वह अपनी मोस्ट सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ के पार्ट 3 “सिंघम अगेन” के साथ लौट रहे हैं जिसमें अजय देवगन अपना आइकॉनिक बाजीराव सिंघम का रोल दोहराने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे हिंदी सिनेमा का सबसे लंबा ट्रेलर बताया जा रहा है। इस पांच मिनट के ट्रेलर में फैंस को रामायण की झलक देखने को मिली है।

हिट मशीन रोहित शेट्टी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का मीटर तोड़ने के लिए आ रहे हैं। जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तबसे फैंस के बीच ‘सिंघम अगेन’ को देखने का क्रेज बढ़ चुका है। ऐसे तोड़फोड़ रिस्पॉन्स को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलीज होने पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कहर ढाने वाली है। 

‘सिंघम अगेन’ पहले दिन तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड?

रोहित की पिछली फिल्म ‘सर्कस’ बुरी तरह पिट गई थी। अब उन्होंने ऐसा दांव खेला है जिसमें उन्हें हराना लगभग नामुमकिन है। वो अपने कॉप यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें सिंघम अजय देवगन, सिंबा रणवीर सिंह और सूर्यवंशी अक्षय कुमार एक साथ एक्शन करते नजर आएंगे। वहीं सिंघम रिटर्न्स से करीना कपूर भी अपना रोल दोहरा रही हैं। टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर नए किरदार से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं। 

पिछले लगभग डेढ़ साल से हिंदी सिनेमा एक के बाद एक एंटरटेनिंग फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रहा है। ऊपर से सिंघम की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो, “सिंघम अगेन” पहले दिन ही करीब 60-70 करोड़ रुपए की धुआंधार ओपनिंग कर सकती है।

Advertisement

‘भूल भुलैया 3’ संग क्लैश का क्या होगा असर

बॉक्स ऑफिस के लिहाज से दिवाली एक बेहतरीन वीकेंड है जहां मेकर्स की झोली मालामाल हो जाती है। ऐसे में इसका अकेला फायदा केवल ‘सिंघम अगेन’ ही नहीं उठा पाएगी। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3 release date) भी उसी दिन 1 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है। 

दोनों ही सफल फ्रेंचाइजी हैं और इनकी फैन फॉलोइंग तो जबरदस्त है। ऐसे में क्लैश में रिलीज होने के बावजूद दोनों ही फिल्में पहले दिन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग करना का दम रखती हैं। हाई डिमांड और दिवाली वीकेंड होने की वजह से टिकट भी महंगी मिलेंगी जो इनके टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी नंबर जोड़ने वाली हैं। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः 'बच्चे आतंकवादी पैदा होंगे...'; दूसरे धर्म में शादी करने पर खूब ट्रोल हुईं प्रियामणि, अब छलका दर्द

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 13:01 IST