अपडेटेड 6 April 2025 at 21:30 IST

Sikandar Day 8: सलमान खान की फिल्म ने रेंगते-रेंगते पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, वीकेंड पर भी रहा बुरा हाल

Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने आखिरकार बड़े पर्दे पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Sikandar starring Rashmika Mandanna and Salman Khan released on March 30
Sikandar starring Rashmika Mandanna and Salman Khan released on March 30 | Image: Republic

Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान पूरे दो साल बाद ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर कोई फिल्म लेकर आए थे लेकिन इस बार उन्हें दर्शकों से करारा झटका लगा है। उनकी एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और अब जाकर इसने भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है जो काफी शर्मनाक बात है।

‘सिकंदर’ के ट्रेलर और गानों को ही नेटिजंस से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। ऐसे में जब फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तब भी उसने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ अभी से बॉक्स ऑफिस मीटर पर कछुए की चाल चलने लगी है।

‘सिकंदर’ ने आठवें दिन कमाए 100 करोड़

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा था कि 100 करोड़ तो फिल्म ऐसे ही कमा लेगी लेकिन जब आखिरकार उनकी ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, तो इसने मेकर्स की आंखें खोल दीं। दर्शकों ने बता दिया कि कैसे अब केवल स्टारडम के नाम पर फिल्में नहीं चलेंगी, उन्हें फैंस को दमदार कहानी और ट्विस्ट भी परोसने होंगे।

Sacnilk ने फिल्म ‘सिकंदर’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं। अबतक इसने भारत में रिलीज के बाद दूसरे रविवार यानि डे 8 पर 3.76 करोड़ रुपये की कमाई की है। यहां चौंकाने वाली बात ये है कि कैसे फिल्म वीकेंड में भी बढ़िया कमाई नहीं कर रही। इसी के साथ, फिल्म ‘सिकंदर’ ने आठ दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 101.51 करोड़ रुपये कर लिया है।

Advertisement

‘सिकंदर’ की जगह फैंस ने इन फिल्मों को दिया मौका

सूरत और मुंबई जैसे शहरों में तो कई सिनेमा हॉल के मालिकों ने ‘सिकंदर’ के शो ही कम कर दिए हैं। उनका कहना है कि लोग सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म के टिकट बिल्कुल भी नहीं खरीद रहे हैं। ‘सिकंदर’ की जगह थिएटर में मोहनलाल की ‘एल2 एम्पुरान’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ को मौका दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन की पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर्या 2’ भी री-रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Sikandar Collection Day 7: एक हफ्ते में सलमान खान की 'सिकंदर' का गेम ओवर, 7 दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 21:30 IST