अपडेटेड 5 July 2025 at 23:31 IST
Shraddha Kapoor Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कभी अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ती। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने पोस्ट के जरिए फैंस से रूबरू होती रहती हैं। इस बार उन्होंने एक बड़ा मजेदार सा डांस वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
इस डांस वीडियो में स्त्री स्टार को तरह-तरह के अजीबोगरीब डांस स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है। श्रद्धा को डांस का कितना शौक है, ये तो सभी जानते हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार भी फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं गंवाती।
ये वीडियो बागी 2 स्टार ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जो आग की तरह वायरल हो रहा है। कभी वो पहाड़ों के बीच अपने होटल रूम में थिरकती हुई नजर आ जाती हैं तो कभी लॉबी में ठुमके मारती हैं। कभी सिर पर एक चीज रखकर फनी डांस स्टेप करती हैं तो कभी हुडी पहनकर कमर हिलाती दिख जाती हैं।
ये पूरा ही डांस वीडियो देखने में काफी मजेदार है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा है- “कौन माई का लाल मेरी भंकस को रोक सकता है”।
अब श्रद्धा के इस वीडियो पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘ये वीडियो देखते ही मेरे पैर भी थिरकते लगे’ तो दूसरे ने कमेंट किया- ‘अरे ये तो हमारी श्रद्धा है, मीम क्वीन ऑफ बॉलीवुड’। एक लिखता है- ‘बेकार जा रहे शनिवार को आपने ये वीडियो अपलोड करके शानदार बना दिया’।
श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करके इतिहास रच दिया है। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। फिल्म का अब तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है।
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 23:15 IST