Published 09:02 IST, October 9th 2024
गोविंदा की ब्लॉकबस्टर फिल्म की हीरोइन अब हैं Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट, 13 साल का लिया था ब्रेक
Bigg Boss 18: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लौट चुका है और इस बार घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया है जो एक समय पर बॉलीवुड पर राज करता था।
Bigg Boss 18: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लौट चुका है। इस बार शो में काफी बढ़िया कंटेस्टेंट आए हैं जिन्होंने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना भी शुरू कर दिया है। इन्मीं में से एक हैं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) जो एक समय पर बड़े पर्दे पर राज करती थीं।
शिल्पा शिरोडकर पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली हैं। फैंस उन्हें अब बिग बॉस के घर में देखने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थीं जिन्होंने 1993 की सबसे हिट फिल्म में काम किया था।
शिल्पा शिरोडकर की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री
शिल्पा शिरोडकर 1989 से 2000 तक फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव होकर काम कर रही थीं। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गोविंदा, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसे कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया है। इस बीच, उनकी 1993 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘आंखें’।
इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और इसमें गोविंदा, चंकी पांडे और शिल्पा शिरोडकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 12 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
1993 की सबसे बड़ी फिल्म में दिखीं थीं शिल्पा
6 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'आंखें' ने बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। गोविंदा का डबल रोल फैंस को काफी पसंद आया था। फैंस को फिल्म की कहानी के साथ साथ इसके गाने भी खूब भा गए थे।
हालांकि, अपने करियर के पीक पर शिल्पा शिरोडकर ने 13 साल का ब्रेक ले लिया और अपने परिवार के साथ लंदन में रहने लगीं। अब वो इंडस्ट्री में वापस आकर काम करना चाहती हैं।
Updated 09:03 IST, October 9th 2024