अपडेटेड 22 December 2025 at 17:53 IST
शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा 'धुरंधर' का बुखार, किया अक्षय खन्ना का वायरल डांस; यहां देखें VIRAL VIDEO
Shilpa Shetty Viral Dance Video: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 'धुरंधर' फिल्म के वायरल गाने FA9LA पर अक्षय खन्ना के डांस मूव्स को कॉपी कर मचाया धमाल। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इस बार वजह है उनका लेटेस्ट डांस वीडियो, जिसमें वह फिल्म ‘धुरंधर’ के गाने पर अक्षय खन्ना के वायरल डांस स्टेप्स को कॉपी करती नजर आ रही हैं। शिल्पा का यह मजेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना FA9LA रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। खासतौर पर इस गाने पर अक्षय खन्ना के यूनिक डांस स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई इस डांस को कॉपी करता नजर आ रहा है। अब इस ट्रेंड में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी शामिल हो गई हैं।
अक्षय खन्ना के स्टेप्स पर शिल्पा का अंदाज
शिल्पा शेट्टी ने FA9LA गाने पर एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह बिल्कुल अक्षय खन्ना की तरह कंधे और हाथ मटकाते हुए डांस करती दिख रही हैं। उनका यह फन और एनर्जेटिक अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
फैन्स ने की जमकर तारीफ
शिल्पा के डांस वीडियो पर फैन्स ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है। किसी ने लिखा, “शिल्पा ने तो डांस में जान डाल दी”, तो किसी ने कहा, “उम्र को मात देती एनर्जी”। कुल मिलाकर, फैन्स उनके इस क्यूट और मस्तीभरे डांस के दीवाने हो गए हैं।
Advertisement
रणवीर सिंह और पूरी टीम की तारीफ में बोलीं शिल्पा
शिल्पा ने वीडियो के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा कि वह खुद इस गाने और फिल्म की फैन हो गई हैं, इसलिए इस ट्रेंड को फॉलो करना बनता था। शिल्पा ने रणवीर सिंह की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है।
इसके साथ ही उन्होंने अक्षय खन्ना के दमदार औरा, आर. माधवन की बेहतरीन एक्टिंग, संजय दत्त की रॉकस्टार पर्सनालिटी और अर्जुन रामपाल के शानदार काम की भी सराहना की।
डायरेक्टर आदित्य धर को बताया सच्चा विजनरी
शिल्पा शेट्टी ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ करते हुए उन्हें एक सच्चा विजनरी कहा। साथ ही, उन्होंने ‘धुरंधर’ की पूरी टीम को इस शानदार फिल्म के लिए बधाई दी।
Advertisement
सोशल मीडिया पर छाया FA9LA
गाना FA9LA इन दिनों हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं, अपने डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं और मीम्स की तो जैसे बाढ़ आ गई है। साफ है कि ‘धुरंधर’ का यह गाना अभी लंबे समय तक सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाला है।
शिल्पा शेट्टी का यह वायरल डांस वीडियो ‘धुरंधर’ के क्रेज को और भी बढ़ा रहा है। फैन्स को उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है और गाना FA9LA लगातार ट्रेंड में बना हुआ है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 17:53 IST