अपडेटेड 21 December 2025 at 10:58 IST

Dhurandhar के वायरल गाने FA9LA का क्या है मतलब? जिस पर अक्षय खन्ना के डांस मूव्स ने बनाया देश को दीवाना

Dhurandhar Movie Songs: फिल्म Dhurandhar के सॉन्ग 'FA9LA' ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अक्षय खन्ना के दमदार डांस मूव्स और गाने के अनोखे टाइटल ने सभी का ध्यान खींचा है। जानिए ‘FA9LA’ शब्द का असली मतलब और इस गाने की पॉपुलैरिटी का राज।

Follow : Google News Icon  
dhurandhar-fa9la-song hindi-meaning-akshaye-khanna dance-flipperachi-bahraini-hip-hop-arabic-rap-rehman-dakait
धुरंधर के FA9LA का मतलब | Image: Social Media

फिल्म ‘Dhurandhar’ का गाना ‘FA9LA’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस गाने में अक्षय खन्ना के दमदार और अलग अंदाज वाले डांस मूव्स ने लोगों को चौंका दिया है। जो एक्टर अब तक अपने गंभीर अभिनय के लिए जाने जाते थे, वही इस गाने में बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

लेकिन डांस के साथ-साथ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि FA9LA का असली मतलब क्या है?

अक्षय खन्ना का डांस क्यों हो रहा है वायरल?

अक्षय खन्ना का यह अंदाज लोगों ने पहले कभी नहीं देखा गया है। उनके एक्सप्रेशन्स और बॉडी लैंग्वेज गाने के मतलब को और मजबूत बना रहे हैं।

Uploaded image

FA9LA गाने का सिंगर कौन है?

FA9LA गाना बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची (Flipperachi) ने गाया है।
फ्लिपराची का असली नाम हुसाम असीम है। खास बात यह है कि उन्होंने इस गाने को सिर्फ गाया ही नहीं, बल्कि लिखा और कंपोज भी खुद ही किया है। यह एक अरबी गाना है, जिसकी धुन और एनर्जी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती है।

Advertisement

अक्षय खन्ना की एंट्री ने बना दिया सुपरहिट

फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना 'रहमान डकैत' के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस गाने में उन्होंने अपने टशन भरे अंदाज में खुद ही डांस किया है। अक्षय खन्ना का यह अलग और दमदार अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि गाना हर तरफ छा गया। इसी के बाद FA9LA देखते ही देखते वायरल हो गया।
आज लोग इस गाने पर रील्स तो बना रहे हैं, लेकिन अरबी भाषा होने की वजह से इसके बोल ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आ रहे। फिर भी इसका बीट और एनर्जी ऐसी है कि बिना मतलब जाने भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

काफी समय से यूट्यूब पर पड़ा था गाना

दिलचस्प बात यह है कि FA9LA कोई नया गाना नहीं है। यह गाना फ्लिपराची के यूट्यूब चैनल पर साल 2024 में ही अपलोड किया गया था। उस वक्त यह गाना खास चर्चा में नहीं आया और यूट्यूब पर ऐसे ही पड़ा रहा। लेकिन जैसे ही इसे फिल्म ‘धुरंधर’ में शामिल किया गया, गाने की किस्मत ही बदल गई और यह देखते ही देखते सुपरहिट बन गया।

Advertisement

गाने का हिंदी मतलब क्या है?

याखी डूस डूस, इंदी खोश फस्ला
याखी तफूज तफूज, वल्लाह खोश रक्सा

दोस्त, जोर से नाचो-नाचो, मेरे पास कमाल का मूव है!
दोस्त, आओ, इस तरह तुम जीतो जाओगे…

इंदी लक रक्सा कविया या अल-हबीब
इस्महा सबहा खतबहा नसीब
मिद यदक जिन्क ब्तअतीहा कफ व हेज जितफिक हील खल्लिक शदीद

मेरे पास तेरे लिए एक बेहतरीन डांस मूव है, ओ यार! आ भाई, इधर आ जा न
देख, इसका नाम है “सबहा” है, इसकी सगाई नसीब से तय हो गई है.
तू भी आजा नाच ले यार, खुशी में झूम ले, दुनिया में सबसे ऊपर हो जा. 

यह जरूर पढ़ें: 20 साल की उम्र में रणवीर के साथ रोमांस कर चर्चा में Dhurandhar की एक्ट्रेस, ऐश्वर्या के साथ भी कर चुकी हैं काम, जानें सारा अर्जुन की ये कहानी
 

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 10:58 IST