अपडेटेड 19 December 2025 at 11:46 IST

20 साल की उम्र में रणवीर के साथ रोमांस कर चर्चा में Dhurandhar की एक्ट्रेस, ऐश्वर्या के साथ भी कर चुकी हैं काम, जानें सारा अर्जुन की ये कहानी

Sara Arjun Biography: Dhurandhar फिल्म से चर्चा में आईं Sara Arjun ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। जानें कैसे बनीं ऐश्वर्या राय की को-स्टार, और अब तक कौन-कौन सी फिल्में की हैं।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar actress Sara Arjun
Dhurandhar actress Sara Arjun | Image: Social Media

Who Is Sara Arjun: बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे हैं जो बचपन में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। उन्हीं में से एक नाम है सारा अर्जुन। अब सारा एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। तो चलिए जानते हैं कि सारा अर्जुन कौन हैं और उनका अब तक का सफर कैसा रहा है।

बचपन से ही इंडस्ट्री का हैं हिस्सा

सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को हुआ था। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। सारा पहले टीवी विज्ञापनों में नजर आईं और अपनी मासूमियत और क्यूट एक्सप्रेशंस से लोगों का ध्यान खींच लिया।

Uploaded image

ऐश्वर्या राय के साथ कर चुकी हैं काम

सारा अर्जुन को असली पहचान मिली साल 2015 में आई फिल्म ‘जज़्बा (Jazbaa)’ से। इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म में सारा की एक्टिंग को काफी सराहा गया और लोग उनकी परफॉर्मेंस से भावुक भी हो गए। इसके अलावा सारा ने PS-2 में भी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ में काम  किया है।

Uploaded image

साउथ और बॉलीवुड दोनों में पहचान

सारा सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहीं। उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है। तमिल फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खास तौर पर पसंद किया गया। सारा ने बाल कलाकार के तौर पर हर रोल को बेहद सहजता से निभाया। इसके अलावा सांड की आंख जैसी कई फिमों में सारा काम कर चुकी हैं।

Advertisement
Uploaded image

अब ‘धुरंधर’ में आई नजर

अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर अब सारा अर्जुन चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा का रोल पहले से ज्यादा मजबूत और मैच्योर है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

Uploaded image

पढ़ाई और करियर में बैलेंस

सारा अर्जुन ने हमेशा पढ़ाई और एक्टिंग के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखा। यही वजह है कि वह न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक समझदार और फोकस्ड यंग टैलेंट भी मानी जाती हैं।

Advertisement
Uploaded image

रणवीर सिंह और सारा अर्जुन में है 20 साल का गैप

रणवीर सिंह-स्टारर फ़िल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है। हालांकि, हम लीड जोड़ी रणवीर और सारा अर्जुन के बीच उम्र के अंतर पर हो रही चर्चा को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। बता दें कि जहां रणवीर सिंह 40 साल के हैं. तो वहीं लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन की उम्र 20 साल है। फिल्म की कास्टिंग को लेकर बताया गया है कि ये आगे गैप फिल्म की स्टोरी के हिसाब से सही था, जिसका पता दर्शकों को पार्ट 2 में मिल जाएगा।

Uploaded image

क्यों हैं सारा अर्जुन खास?

सारा बचपन से शानदार एक्टिंग कर रही हैं और जानी-मानी कमर्शियल एड्स में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में सलमान खान और ऐश्वर्या राय जैसी बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है।

Uploaded image

साउथ और बॉलीवुड दोनों में अनुभव है, जो उनके करियर के लिए अहम हो सकता है। चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ-साथ अब लीड और मजबूत किरदारों की ओर कदम बढ़ाने के लिए सारा पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं।

Uploaded image

सारा अर्जुन अब सिर्फ एक चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं रहीं, बल्कि वह धीरे-धीरे एक मजबूत अभिनेत्री के रूप में उभर रही हैं। फिल्म ‘धुरंधर’ उनके करियर को नई दिशा दे सकती है। आने वाले समय में सारा अर्जुन को बड़े पर्दे पर और भी दमदार भूमिकाओं में देखना दिलचस्प होगा।

यह जरूर पढ़ें: Dhurandhar Banned in Gulf Countries: बॉक्स ऑफिस पर धमाल के बीच 'धुरंधर' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन देशों में नहीं होगी फिल्म रिलीज

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 09:12 IST