अपडेटेड 31 January 2025 at 14:47 IST
एक्शन से भरपूर है शाहिद कपूर की फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’, 90 के दशक के गैंगस्टर की कहानी
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म “अर्जुन उस्तारा” के बारे में अपडेट शेयर किया है। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म मूल रूप से एक लव स्टोरी है, जिसमें एक्शन जबरदस्त है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म “अर्जुन उस्तारा” के बारे में अपडेट शेयर किया है। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म मूल रूप से एक लव स्टोरी है, जिसमें एक्शन जबरदस्त है।
आईएएनएस से बातचीत में, शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया, “इस मूवी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिन्हें मैं बहुत लंबे समय से जानता हूं मैं उनके साथ काम करके खुश हूं। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज सर कर रहे हैं, जिनके साथ मैंने बहुत सारी फिल्में की हैं।”
शाहिद ने इससे पहले भारद्वाज के साथ “हैदर”, “कमीने” और “रंगून” जैसी फिल्मों में काम किया है।
शाहिद ने को स्टार्स की जमकर तारीफ भी की।
Advertisement
उन्होंने कहा,“फिल्म में शानदार कलाकार हैं। इसमें मैं, तृप्ति, नाना सर, रणदीप हुड्डा, विक्रांत मैसी हैं, जो एक विशेष भूमिका में हैं। मैंने इन सभी लोगों के काम का भरपूर आनंद लिया है। और मैं इन सभी के साथ सहयोग करने और काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
एक्टर ने बिना कुछ ज्यादा बताए कहा,“यह 90 के दशक के एक गैंगस्टर पर आधारित फिल्म है। मूल रूप से, यह एक लव स्टोरी है, लेकिन यह एक्शन और गैंगस्टर से भरपूर है इसलिए उम्मीद है कि यह दर्शकों के एक बड़े वर्ग को पसंद आएगी क्योंकि हम चाहते हैं कि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग फिल्म देखे।”
Advertisement
एक्टर की फिल्म “देवा” हाल ही में 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। ये उनकी पहली हिंदी फ़िल्म है।
इसकी कहानी एक कुशल लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बड़े मामले की जांच कर रहा है। जांच के दौरान अधिकारी को झूठ और विश्वासघात का पता चलता है।
देवा के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे उन्हें लगता है कि बड़े पर्दे पर जरूर देखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “यह एक बड़े पर्दे का अनुभव है और सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि फिल्म की दुनिया भी कुछ ऐसी है, जिसे थिएटर में अनुभव किया जाना चाहिए। फिल्म को दिल से बनाया गया है।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 14:47 IST