अपडेटेड 28 May 2024 at 10:00 IST
शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा संग मिलकर की एक बड़ी इन्वेस्टमेंट, मुंबई में खरीदा इतने करोड़ का अपार्टमेंट
Shahid Kapoor Buys Apartment: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने रियल एस्टेट की अपनी अब तक सबसे बड़ी डील की है और करोड़ों रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shahid Kapoor Buys Apartment: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने 2015 में शादी की थी और तबसे ही अपनी केमिस्ट्री से लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं। हाल ही में इस चहेते कपल ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने रियल एस्टेट की अपनी अब तक की सबसे बड़ी डील की है और करोड़ों रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है। चलिए जानते हैं कि ये प्रॉपर्टी शाहिद और मीरा ने कहां और कितने रुपये में खरीदी है।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खरीदा करोड़ों रुपये का अपार्टमेंट
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट की माने तो, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने एक महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है जो मुंबई में स्थित है। कबीर सिंह फेम एक्टर और उनकी पत्नी मीरा ने मिलकर ये बड़ी इन्वेस्टमेंट की है। दोनों ने संयुक्त रूप से वर्ली में ओबेरॉय 360 वेस्ट में टॉवर बी की 24 वीं मंजिल पर 5614 वर्ग फुट आकार का एक अपार्टमेंट खरीदा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद और मीरा ने चंदक रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह डील फाइनल की है और अपार्टमेंट की भारी कीमत 58 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 24 मई 2024 को ये सेल डीड बनाई गई थी जिसपर 1.75 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी मिली है। और सिर्फ इतना ही नहीं, कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि बॉलीवुड कपल ने अपने बड़े से अपार्टमेंट के साथ साथ तीन पार्किंग स्पेस भी खरीदे हैं।
Advertisement
शाहिद कपूर की फिल्में
शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। फिल्म में वो कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आए थे। फिल्म में कृति एक रोबोट बनी थीं जबकि शाहिद एक साइंटिस्ट होते हैं जिसे रोबोट से ही प्यार हो जाता है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
इस साल उनकी और भी फिल्में रिलीज हो रही हैं। शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगे जो 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह अपनी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘फर्जी’ के दूसरे सीजन में भी दिखाई देंगे। पहले पार्ट को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और वे उस साल की टॉप वेब सीरीज बनी थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 08:09 IST