अपडेटेड 3 September 2025 at 16:19 IST

जहां लोगों का दिल जीत रहा किशोर कुमार की आवाज में ‘सैयारा’ वर्जन, वहीं भड़क उठे शान, बोले- इस AI ने…

Kishore Kumar Saiyaara Track: चार्टबस्टर सॉन्ग 'सैयारा' का AI की मदद से किशोर कुमार वर्जन भी निकाला गया जो ओरिजिनल से ज्यादा बड़ा हिट साबित हुआ। इसपर शान ने निराशा जताई है।

Follow : Google News Icon  
Shaan on use of AI for music
Shaan on use of AI for music | Image: Instagram

Kishore Kumar Saiyaara Track: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक इन दिनों खूब रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब इस चार्टबस्टर सॉन्ग का AI की मदद से किशोर कुमार वर्जन भी निकाला गया जो ओरिजिनल से ज्यादा बड़ा हिट साबित हुआ। हालांकि, इस AI वर्जन को देख मशहूर सिंगर शान का दिमाग खराब हो गया है।

शान ने गानों को AI की मदद से अलग-अलग सिंगर्स की आवाज में रिलीज किए जाने के ट्रेंड पर निराशा जताई है। इस ‘सैयारा’ वर्जन को सुनकर भी बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे इसे दिवंगत आइकॉनिक सिंगर किशोर कुमार ने ही गाया हो। ऐसा AI वॉइस क्लोनिंग के जरिए किया जाता है।

किशोर कुमार के ‘सैयारा’ वर्जन पर क्यों भड़के शान?

शान ने ANI से बात करते हुए कहा कि “मुझे यह AI बहुत क्रूर लगता है जब वो ऐसे गाने बनाने की कोशिश करते हैं कि 'ये गाना अगर किशोर दा गाते, ये गाना अगर मोहम्मद रफी गाते'। उन्होंने 40 के दशक में जो गाया, 60 के दशक में जो गाया और 80 के दशक में जो गाया, वह बहुत अलग था। तो अगर वे आज गा रहे होते, तो यह फिर से बहुत अलग होता।”

'किशोर कुमार के जमाने के गाने सुनो'

सिंगर ने खासतौर पर ‘सैयारा’ वर्जन की बात की और कहा कि “दर्शक इतने मूर्ख हैं कि वे इसकी तुलना उनसे कर भी रहे हैं। मैं बस इतना कह रहा हूं कि उन्हें यह AI नहीं करना चाहिए। नई पीढ़ी ने 'सैयारा' या किसी और गाने में किशोर कुमार की आवाज सुनी है। यह सही नहीं है। उन्हें उनके गाने सुनने चाहिए जो उन्होंने अपने जमाने में गाए हैं, जो उनके गले से निकले हैं, उनकी संवेदनाओं से निकले हैं। हां, इसे मत सुनो।”

Advertisement

शान ने आगे कहा कि "ऐसे AI के जरिए उनकी आवाज में गाना बनाना गलत बात है। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। जिस इंसान की सिंगिंग इतनी गतिशील है, उसे AI से नहीं बना सकते। तो ये गलत है कि आप किसी चार गानों की टोन लेकर उससे ढेर सारे ट्रैक और कवर बना रहे हैं।"

ये भी पढे़ंः '2 भूखे शेर को मांस तो परोसना पड़ेगा...', फिल्म के बदले कॉम्‍प्रोमाइज करने की थी डिमांड; कुनिका सदानंद ने बताया काला सच

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 16:19 IST