अपडेटेड 30 May 2025 at 07:57 IST
रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी संग मूवी नाइट पर स्पॉट हुए इब्राहिम अली खान, सारा ने भाई को चिढ़ाया, VIRAL हुआ क्यूट VIDEO
डेटिंग रूमर्स के बीच फिर इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को साथ स्पॉट किया गया। मूवी नाइट पर दोनों के साथ सारा अली खान भी नजर आईं। जहां भाई-बहन का क्यूट मोमेंट कैमरे में कैप्चर हुआ।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari: सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अक्सर ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक संग डेटिंग की खबरों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। वैसे तो दोनों अपने रिश्ते पर कुछ भी बोलने से बचते हैं। हालांकि इब्राहिम और पलक को कई बार स्पॉट किया गया है। इस बीच दोनों एक बार फिर साथ दिखे हैं। इब्राहिम-पलक एक साथ मूवी देखने के लिए पहुंचे, जहां सारा अली खान भी उनके साथ नजर आईं।
इब्राहिम और पलक तो जहां कैमरे देख शर्माते और बचते हुए नजर आए। तो वहीं इस दौरान सारा अपने छोटे भाई को चिढ़ाती लगीं, जिसके बाद इब्रााहिम के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। भाई-बहन क्यूट मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया, जो लोगों का दिल जीत रहा है।
जब कैमरा देख नजरें चुराने लगे इब्राहिम
मूवी नाइट पर इब्राहिम, पलक और सारा तीनों को कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। सामने आए वीडियो में तीनों एक साथ पीवीआर में जाते दिख रहे हैं। इब्राहिम लिफ्ट के पास खड़े होकर इंतजार कर रह होते हैं। वो पैपराजी को देख शर्मा जाते हैं और कैमरे से नजरे चुराने लगते हैं। इसके बाद पलक और सारा भी लिफ्ट के पास पहुंचती हैं। पलक भी कैमरा फेस नहीं करती। वहीं इस बीच सारा हंसते हुए अपने भाई को छेड़ती नजर आईं।
सिंगल होने पर इब्राहिम के जवाब ने चौंकाया था
वैसे ऐसा पहली बार नहीं जब तीनों एक साथ टाइम स्पेंड करते दिख रहे हों। इससे पहले भी गोवा में सारा-इब्राहिम के साथ पलक के गोवा में छुट्टियां मनाने की खबर सामने आई थीं। इसके बाद इब्राहिम और पलक के डेटिंग की अफवाह और तेज हो गई थी। वैसे तो दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की है। हालांकि बीते दिनों एक इंटरव्यू में जब उनसे सवालों के जवाब गलत देने को कहा गया और पूछा कि क्या वो सिंगल हैं। तो इस पर उन्होंने पहले "हां” और फिर “नहीं” जवाब देकर फैंस को हैरान किया था।
Advertisement
वर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम अली खान ने नेटफ्लिक्स की आई फिल्म ‘नादानियां’ में खुशी कपूर के साथ डेब्यू किया है। वहीं, 'बिजली बिजली' म्यूजिक वीडियो से फेमस हुई पलक तिवारी भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। हाल ही में वो मौनी रॉय, संजय दत्त और सनी सिंह संग 'भूतनी' फिल्म में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: Spirit विवाद के बीच दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए अजय देवगन? 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर जानिए क्या कहा
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 07:56 IST