अपडेटेड 29 July 2025 at 23:11 IST
Honeymoon in Shillong... सोनम की बेवफाई पर बनेगी फिल्म, नाम का ऐलान; राज के परिवार की मिली हरी झंडी
Honeymoon in Shillong: इंदौर का फेमस राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। इसका ऐलान हो गया है और राज के परिवार से भी फिल्म बनाने की हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलांग' बताया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Honeymoon in Shillong: इंदौर का फेमस राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इस हत्याकांड पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जिसमें शिलांग में हुए पूरे मामले को विस्तार से दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लेकर राज के परिवार की ओर से भी सहमति मिल गई है।
क्या था राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला?
राजा रघुवंशी हत्याकांड की बात करें तो राजा की हत्या शिलांग में उनके हनीमून ट्रिप के दौरान हो गई थी। इस हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज और दो और लोग शामिल थे। राजा के हत्या की प्लानिंग को सोच समझकर बानाया गया था। हत्या के बाद सोनम के साथ ही सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम इंदौर आकर पूछताछ कर रही है।
राज के परिवार से भी मिली फिल्म बनाने की इजाजत
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को लेकर राज के परिवार से भी बात की गई। उन्होंने मौखिक रूप से सहमति दे दी है। इससे फिल्म के कानूनी पक्ष को लेकर रास्ता साफ हो सकता है। फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलांग' बताया जा रहा है।
समाज को झकझोरने वाली कहानी को मिलेगा सिनेमा का मंच
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ऐसा मानते हैं कि फिल्मों के जरिए समाज में बदलाव लाया जा सकता है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज की सच्चाई उजागर करती हैं। इसके साथ ही लोगों को सोचने पर मजबूर भी करती हैं। राजा-सोनम-राज की यह कहानी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे सकती है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 23:11 IST