अपडेटेड 29 July 2025 at 17:20 IST

'अमित जी आई लव यू, किसी चीज को दिल से चाहो तो...', अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कर दिया कि फराह खान हो गई दीवानी

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर फराह खान को अमिताभ बच्चन ने हैंड रिटन लेटर भेजा है। खास बात ये है कि इस खत को सुबह के 3 बजे लिखा गया था। अब ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Amitabh Bachchan Farah Khan
फराह खान अमिताभ बच्चन | Image: Instagram

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर फराह खान को अमिताभ बच्चन ने हैंड रिटन लेटर भेजा है। सदी के महानायक की तरफ से भेजे गए इस तोहफे ने कोरियोग्राफर को काफी सरप्राइज कर दिया। खास बात ये है कि इस खत को सुबह के 3 बजे लिखा गया था। अब ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राधिका मदान के घर पर फराह को दिखा अमिताभ का लेटर 

फराह खान ने हाल ही में एक शूट के लिए एक्ट्रेस राधिका मदान के घर गई थीं। वहां उन्होंने देखा कि राधिका को 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने एक हैंड रिटन लेटर भेजा था, जिसे उन्होंने फ्रेम करके रखा था। फ्रेम किए गए लेटर को देखकर फराह ने अमिताभ बच्चन के लिए कहा कि उन्होंने ऐसा खत उन्हें तो कभी नहीं भेजा। फराह ने इस मजाक को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो गया।

अमिताभ बच्चन ने फराह के लिए लिखा लेटर

फराह खान के द्वारा किए गए इस मजाक का असर ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन न उसी रात 3:13 बजे खुद उन्हें एक खूबसूरत सा हैंड रिटन लेटर भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आपकी जबरदस्त क्रिएटिविटी के लिए 'सराहना' जैसा शब्द बहुत छोटा पड़ जाता है। उम्मीद है कि आप यूं ह बेबाकी से अपनी बात कहती रहेंगी। ढ़ेर सारा प्यार, अपनापन और सम्मान- अमिताभ बच्चन।'

फराह ने शेयर किया भावुक रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के इस अनोखे और दिल खोल अंदाज को देखकर फराह खान बेहद खुश और भावुक हो गई हैं। उन्होंने तुरंत एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा, 'आपने मेरा साल बना दिया। अब मैं इस लेटर को अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ फ्रेम करने जा रही हूं।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे भेजा। मुझे ये सुंदर सा हैंड रिटेन लेटर अमित जी से मिला है। अमित जी, आई लव यू। अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात एंड ऑल... काम करता है। मैंने विश किया था और अमिताभ जी मेरे लिए लेटर लिखा और उसमें मेरी तारीफ की है। और ये फैक्ट बिलकुल नजरअंदाज मत करिएगा कि ये भोर के 3:13 बजे, 28 जुलाई को लिखा गया है। अमित जी हमारे व्लॉग्स देखते हैं।'
इसी वीडियो में फराह खान के कुक दिलीप ने भी अपना मजेदार रिएक्शन देते हुए कहा कि मैडम अमिताभ सर से उनके लिए भी एक लेटर लिखने को बोलें। इसपर फराह उससे मजाक करती हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के विनर बने एल्विश-करण, दोनों में कौन सबसे अमीर?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 17:20 IST