अपडेटेड 28 July 2025 at 16:14 IST

Laughter Chefs 2 के विनर बने एल्विश-करण, रियल लाइफ में कौन है रईसी का असली बादशाह?

Laughter Chefs 2 Winner: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अब दोनों के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन सबसे ज्यादा अमीर है। आइए जानते हैं नेटवर्थ, लाइफस्टाइल में कौन है किससे आगे?

Follow : Google News Icon  
elvish yadav karan kundra
एल्विश यादव और करण कुंद्रा | Image: Instagram

Laughter Chefs 2 Winner: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। एक तरफ दोनों की ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री ने फिनाले में बाजी मार ली है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की नेटवर्थ पर नई बहस छिड़ी हुई है। अब दोनों के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन सबसे ज्यादा अमीर है। आइए जानते हैं नेटवर्थ, लाइफस्टाइल में कौन है किससे आगे?

'लाफ्टर शेफ्स 2' के विनर कैसे बने एल्विश-करण?

'लाफ्टर शेफ्स 2' का कल यानि, 27 को ग्रैंड फिनाले हो गया है। इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी को करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने जीत लिया है। वीनर की जोड़ी ने अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। इन दोनों जोड़ियों के बीच पूरे सीजन में कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन फिनाले में एल्विश और करण की जोड़ी ने 51 स्टार्स के स्कोर के साथ बाजी मार गई। शुरुआत में एल्विश की जोड़ी अब्दू रोजिक के साथ थी, लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद करण के साथ नई जोड़ी बनी जिसने फिनाले में कमाल दिखा दिया।

एल्विश यादव की कुल नेटवर्थ

'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव आज किसी सेनसेशन से कम नहीं हैं। यूट्यूब से अपने किरयर की शुरुआत करने वाले एल्विश आज की दुनिया में डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक बड़ा नाम हैं। 'रोडीज 20' में इनकी गैंग ने फाइनल जीत हासिल की थी। इसके साथ ही इनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कुल 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के मालिक हैं। इनके पास Porsche 718 Boxster और Mercedes-Benz G-Wagon जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इन गाडियों में G-Wagon की कीमत ही लगभग 4 करोड़ रुपये है। बता दें कि एल्विश यादव यूट्यूब और सोशल मीडिया ब्रांड एंडोर्समेंट्स और रियलिटी शोज से कमाते हैं।

कितने अमीर हैं करण कुंद्रा?

टीवी में बेहतरीन पहचान बनाने वाले करण कुंद्रा 'बिग बॉस 15', 'रोडीज', 'कितनी मोहब्बत है' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं। 'मनी मिंट' की रिपोर्ट्स के मुताबिक करण कुंद्रा की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई और दुबई में आलीशान घर हैं। मिनी कूपर, रेंज रोवर स्पोर्ट SVR, स्कोडा ऑक्टेविया जैसी कई लग्जरी कारें उनके गैराज की शान हैं। एक्टर अपनी कमाई टीवी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया के जरिए करते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Saiyaara की आंधी के बीच तेजी से आगे बढ़ रही ये फिल्म, बनाया रिकॉर्ड
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 16:14 IST