अपडेटेड 15 May 2025 at 15:58 IST

Sanam Teri Kasam 2 में दिखेगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस? कंट्रोवर्सी के बीच डायरेक्टर ने खत्म किया सस्पेंस, हुआ बड़ा खुलासा

Sanam Teri Kasam 2: फिल्म 'सनम तेरी कसम 2' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के काम करने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था जो आखिरकार डायरेक्टर विनय सप्रू ने खत्म कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Sanam Teri Kasam released in 2016
Sanam Teri Kasam released in 2016 | Image: X

Sanam Teri Kasam 2: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत में एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लग चुका है। इसी विवाद में बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ भी फंस गई थी जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के काम करने की खबरें आ रही थीं। मावरा फिल्म के पहले पार्ट में भी थीं। अब इस कंट्रोवर्सी पर फिल्म के डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है।

‘सनम तेरी कसम’ को री-रिलीज के बाद दर्शकों से कमाल का रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया। ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की जोड़ी को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था। हालांकि, अब लग रहा है कि सीक्वल में ये जोड़ी साथ नजर नहीं आएगी।

‘सनम तेरी कसम 2’ में दिखेंगी मावरा हुसैन?

हर्षवर्धन राणे पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपना फैसला सुना चुके हैं कि अगर ‘सनम तेरी कसम 2’ में मावरा हुसैन को फिर से कास्ट किया गया तो वो ये फिल्म नहीं करेंगे। मावरा ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए इसे ‘कायरता’ बता दिया था जिसके बाद राणे ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया।

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office

तबसे ही ये सवाल उठ रहा था कि क्या मावरा हुसैन को ‘सनम तेरी कसम 2’ में देखा जाएगा या नहीं। अब आखिरकार इस बड़े सवाल का सस्पेंस फिल्म के को-डायरेक्टर विनय सप्रू ने खत्म कर दिया है। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए मेकर्स ने सीक्वल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीक्वल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के काम करने के सवाल पर विनय ने हिंदी रश से बातचीत में कहा- ‘मावरा तो नहीं है’। इसका मतलब है कि ‘सनम तेरी कसम 2’ में हमें ‘इंदर-सारू’ यानि हर्षवर्धन और मावरा की जोड़ी नहीं दिखेगी। 

Advertisement

मावरा पर क्यों भड़के हर्षवर्धन राणे?

हर्षवर्धन राणे ने इंस्टा स्टोरी के जरिए मावरा के साथ काम करने से मना कर दिया था। इसके अलावा, उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- 

“मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और मनुष्यों का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी के द्वारा मेरे देश के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी माफ नहीं की जाएगी। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर हावी नहीं होने दूंगा। अपने देश के साथ खड़े होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, नफरत भरी टिप्पणी अच्छी नहीं है।”

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'इतनी नफरत, पर्सनल कमेंट्स', PAK एक्ट्रेस Mawra Hocane पर फिर भड़के 'सनम तेरी कसम' एक्टर हर्षवर्धन राणे, दिया मुंहतोड़ जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 15:58 IST