अपडेटेड 12 May 2025 at 13:05 IST
'इतनी नफरत, पर्सनल कमेंट्स', PAK एक्ट्रेस Mawra Hocane पर फिर भड़के 'सनम तेरी कसम' एक्टर हर्षवर्धन राणे, दिया मुंहतोड़ जवाब
हर्षवर्धन ने कहा है कि वो अपनी देश की इज्जत पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें पूरा हक है ऐसे लोगों के साथ काम करने से मना करने का, जो उनके देश के कार्यों को 'कायरतापूर्ण' कहते हो।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Harshvardhan Rane hits back at Mawra Hocane: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच 'सनम तेरी कसम' में साथ नजर आए हर्षवर्धन राणे और पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। जहां ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण बताने के बाद हर्षवर्धन ने साफ शब्दों में कह दिया कि वो 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा संग काम नहीं करेंगे। इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस इसे 'PR स्ट्रैटजी' बताने लगीं और उन पर अटेंशन पाने का आरोप लगाने लगी। मावरा के इस कमेंट पर हर्षवर्धन फिर भड़क उठे और उन्हें करारा जवाब दिया।
मावरा के कमेंट पर जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा है कि वो अपनी देश की इज्जत पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें पूरा हक है ऐसे लोगों के साथ काम करने से मना करने का, जो उनके देश के कार्यों को 'कायरतापूर्ण' कहते हो।
मावरा को हर्षवर्धन ने दिया करारा जवाब
मावरा के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए हर्षवर्धन राणे ने फिर उन्हें जवाब दिया। राणे ने कहा, "ये मुझे पर्सनल अटैक की तरह लग रहा है। मैं ऐसे सभी प्रयासों को नजरअंदाज करता हूं लेकिन अपने देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए जीरो टॉलरेंस रखता हूं। एक भारतीय किसान अपनी फसल से खरपतवार को उखाड़ता है, इसे वीडिंग कहा जाता है। किसान को इस काम के लिए PR टीम की जरूरत नहीं होती है, इसे कॉमन सेंस कहा जाता है।"
हर्षवर्धन ने कहा कि मैंने तो बस पार्ट 2 से हटने की बात कही थी। मुझे यह पूरा अधिकार है कि मैं ऐसे व्यक्तियों के साथ काम न करूं जो मेरे देश के कार्यों को "कायरतापूर्ण" बताते हैं। उनकी बातों में इतनी नफरत थीं और बहुत पर्सनल कमेंट्स थे, जबकि मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया और न ही उसे बुरा भला कहा। एक महिला होने के नाते मैंने उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैंने दायरा बनाए रखा।"
Advertisement
हर्षवर्धन ने साथ काम करने से किया था इनकार
साल 2016 में सनम तेरी कसम फिल्म आई थी, जिसमें हर्षवर्धन राणे के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन नजर आईं। कुछ समय पहले फिल्म को री-रिलीज किया गया, तो यह धमाल माचने लगी। इस बीच फिल्म के दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी गईं। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने लगा।
आतंकी हमले का बदला लेते हुए जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूत किया तो इससे कई पाकिस्तानी सितारे बौखला गए। मावरा होकने ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को 'कायरतापूर्ण' बताया। इसी से खफा होकर राणे ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए कहा कि उन्होंने फैसला लिया है कि अगर पुरानी कास्ट फिर से आई तो वो सम्मानपूर्वक ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने से इनकार कर देंगे।
Advertisement
हर्षवर्धन के इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए मावरा ने “पीआर स्ट्रैटजी” बताने। पाक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब हमारे देश युद्ध जैसी स्थिति में हैं, तब मेरे नाम का इस्तेमाल आप सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहे हैं। यह शर्मनाक और हास्यास्पद है।” मावरा के इसी कमेंट पर अब हर्षवर्धन ने फिर उन्हें जवाब दिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 13:05 IST