अपडेटेड 13 March 2025 at 14:06 IST

समीरा रेड्डी ने की वेट ट्रेनिंग के बारे में अपनी 'गलतफहमी' पर बात

समीरा रेड्डी ने वेट ट्रेनिंग यानी वजन उठाने की एक्सरसाइज को लेकर अपनी गलतफहमी के बारे में बताया। समीरा रेड्डी ने "मैंने दिल तुझको दिया", "रेस" और "मुसाफिर" जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिटनेस के लिए कई बार वेट ट्रेनिंग की है।

Sameera Reddy
Sameera Reddy | Image: instagram

समीरा रेड्डी ने वेट ट्रेनिंग यानी वजन उठाने की एक्सरसाइज को लेकर अपनी गलतफहमी के बारे में बताया। समीरा रेड्डी ने "मैंने दिल तुझको दिया", "रेस" और "मुसाफिर" जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिटनेस के लिए कई बार वेट ट्रेनिंग की है।

समीरा इन दिनों भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में लैंडमाइन सुमो स्क्वाट्स करती दिख रही हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा – "एक फॉलोअर ने पूछा कि क्या मैंने आज वर्कआउट किया? अब जब सवाल आया तो मुझे सबूत भी दिखाना पड़ा।"

समीरा ने आगे बताया कि उन्हें हमेशा लगता था कि वजन उठाने से शरीर भारी और मोटा हो जाता है, लेकिन असल में यह सिर्फ एक भ्रम है। हकीकत में, वजन उठाने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, मेटाबॉलिजम तेज होता है और शरीर की ताकत बढ़ती है, और मोटापा नहीं बढ़ता है।

Advertisement

उन्होंने कहा – "मुझे लगता था कि वेट ट्रेनिंग से शरीर भारी हो जाता है, लेकिन अब समझ आया कि यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है।"

समीर उन चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने छह से ज्यादा भाषाओं में काम किया है। फिल्मों में आने से पहले, उन्होंने 1997 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो "और आहिस्ता" में काम किया था।

Advertisement

इसके बाद बॉलीवुड में उनकी एंट्री हुई और 2002 में "मैंने दिल तुझको दिया" में अहम भूमिका निभाई। 2004 में वे "मुसाफिर" में अनिल कपूर, आदित्य पंचोली और कोएना मित्रा के साथ नजर आईं।

दक्षिण भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है। वहां उन्होंने "वारणम आयिरम" से डेब्यू किया और "डरना मना है", "जय चिरंजीवा", "टैक्सी नंबर 9211", "अशोक", "रेस", "दे दना दन", "आक्रोश", "वेट्टई" और "तेज" जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

उनकी आखिरी फिल्म "वरधानायक" थी, जो 2013 में रिलीज हुई एक एक्शन फिल्म थी। इसे अयप्पा पी. शर्मा ने निर्देशित किया था और इसमें सुदीप, चिरंजीवी सरजा और निकेशा पटेल भी थे।

2014 में समीर ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की। अब उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

ये भी पढ़ेंः 'Excuse किसे बोल रहा...'; पब्लिक प्लेस में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, सबके सामने अपने बॉडीगार्ड को लगाई डांट, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 14:06 IST