Published 14:52 IST, October 14th 2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद सलमान के फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई, संदिग्धों पर मुंबई पुलिस की नजर
पुलिस ने गांव के लोगों से लेकर अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर फौरन पुलिस को इसकी सूचना देने को कहा गया है।
जतिन शर्मा
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की सरेराह हत्या के बाद एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सलमान काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई की रडार पर हैं। बिश्नोई गैंग की तरफ से बार-बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिलती रहती है। इतना ही नहीं बिश्नोई गैंग के ‘ऑपरेशन-10’ में सबसे ऊपर नाम सलमान खान का ही है।
ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक्टर के बांद्रा स्थित आवास के बाद उनके फार्म हाउस पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
पनवेल वाले फार्म हाउस पर बढ़ाई गई गश्त
नवी मुंबई के पनवेल में सलमान खान का फार्म हाउस है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद यहां गश्त बढ़ाई गई है। फार्म हाउस पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है जो अंदर और बाहर दोनों जगह तैनात रहेंगे। इसके अलावा कई जगहों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा सके।
गांव के लोगों को भी पुलिस ने सतर्क किया
पूरे मामले को लेकर नवी मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। फार्म हाउस पर जाने के लिए एक ही सड़क है, जो गांव के रास्ते से गुजरती है। पुलिस ने गांव के लोगों से लेकर अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर फौरन पुलिस को इसकी सूचना देने को कहा गया है। साथ ही एजेंसियों को भी सतर्क रहने और किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे समय पर एक्शन लिया जा सके।
इससे पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थीं।
कई बार हो चुकी है फार्म हाउस की रेकी
गौरतलब है कि सलमान खान के फार्म हाउस की बिश्नोई गैंग कई बार रेकी करा चुका है। इस साल जनवरी में भी सलमान के फार्म हाउस में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनका हमला कभी कामयाब नहीं हो पाया। हालांकि अप्रैल 2024 में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग जरूर की गई थीं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 2 शूटरों के जरिए ग्लैक्सी अपॉर्टमेंट के बाहर गोली चलवाई थीं।
यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में कैसे आया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड? कौन है जीशान अख्तर?
Updated 14:52 IST, October 14th 2024