Published 11:37 IST, October 14th 2024
EXPLAINER/ लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में कैसे आया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड? कौन है जीशान अख्तर?
जीशान अख्तर कौन है और कैसे उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों से संपर्क हुआ। इस बात को लेकर कई तरह से खबरें आ रही हैं। अब इसमें नया खुलासा हुआ है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टर माइंड जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासिन अख्तर है। यही नहीं उसके कई और भी नाम हैं लेकिन जरायम की दुनिया में वो 'जुल्मी' के नाम से जाना जाता था। जीशान अभी भी फरार है और वो पहले भी हत्या और डकैती के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसकी गिरफ्तारी ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। जालंधर पुलिस ने साल 2022 में उसे हत्या और डकैती के केस में नकोदर इलाके के शकर गांव से गिरफ्तार किया था। जीशान ही वो शख्स था जो तीनों शूटरों को डायरेक्शन दे रहा था।
जीशान अख्तर कौन है और कैसे उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों से संपर्क हुआ। इस बात को लेकर कई तरह से खबरें आ रही हैं। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक जीशान एकदम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में नहीं आया और इतना बड़ा काम कोई भी माफिया एक भरोसेमंद शख्स को ही सौंपेगा। दरअसल जीशान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई के खास रहे कुख्यात गैंगस्टर विक्रम बराड़ के संपर्क में था। अभी हाल में भारत सरकार ने विक्रम बराड़ को यूएई से प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत ले आई है।
विक्रम बराड़ के संपर्क में कैसे आया जीशान?
आपको बता दें कि विक्रम बराड़ राजस्थान के हनुमान गढ़ का रहने वाला है। वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है। पिछले दिनों भारत सरकार गैंगस्टर विक्रम बराड़ को प्रत्यर्पण संधि कर यूएई से भारत ले आई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ साल पहले जीशान के घरवालों के साथ कुछ मारपीट की गई थी। जिसका बदला लेने के लिए उसे बिक्रम बराड़ का साथ मिला था और फिर विक्रम बराड़ ने उस वक्त जीशान की मदद की थी और बदले में जीशान को पंजाब में कुछ टारगेट दिए गए थे।
विक्रम के कहने पर जीशान ने पंजाब में कुछ फायरिंग की वारदातें की
इसके बाद विक्रम बराड़ ने जीशान अख्तर को पंजाब में कुछ जगहों पर फायरिंग की वारदातों के लिए कहा। जीशान ने उन सभी जगहों पर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। जिसका नतीजा ये हुआ कि वो विक्रम बराड़ की फेवरिट लिस्ट में शामिल हो गया। धीरे-धीरे जीशान से विक्रम बराड़ की नजदीकियां और बढ़ने लगीं। विक्रम बराड़ का लॉरेंस बिश्नोई के साथ पुराना गठजोड़ भी था। अब इस बात से ये साबित होता है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है। इसके पहले सलमान खान के घर के बाहर धमकी भरा खत मिलने पर भी जो युवक पकड़ा गया था वो बी विक्रम बराड़ से जुड़ा हुआ था।
ऐसे बना था बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टर माइंड मोहम्मद जीशान अख्तर पंजाब की पटियाला जेल में बंद था और 7 जून को वो जेल से बाहर आया था। पंजाब की जेल में ही जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था। यहीं पर उसे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की सुपारी दी गई थी। जिसके बाद उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया। पटियाला जेल से छूटने के बाद जीशान हरियाणा के कैथल में गुरमेल नामक व्यक्ति के घर गया, जहां से उसे हत्या का ऑर्डर मिला और फिर वह मुंबई रवाना हुआ। मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे और योजना बना रहे थे।
Updated 11:37 IST, October 14th 2024