अपडेटेड 20 January 2025 at 14:01 IST
Saif Ali Khan: बांग्लादेश में कुश्ती खिलाड़ी था हमलावर! ऐसे की घर में एंट्री, जेह को बंधक बनाकर फिरौती का प्लान
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कैसे चोरी की प्लानिंग की थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे इलाके के पास एक निर्माण स्थल से पकड़ लिया है। उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बांद्रा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है जिसमें उसने खुलासा किया कि वो किस मकसद से सैफ के घर में घुसा था और उसका मास्टरप्लान क्या था।
सैफ के हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसे बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। उसने पहले पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि उसने ही सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेश में कुश्ती खेलता था।
सैफ अली खान के हमलावर ने बताया मास्टरप्लान
पूछताछ के दौरान शहजाद ने खुलासा किया कि वो पैसों की तंगी से जूझ रहा था और बांग्लादेश वापस लौटना चाहता था। उसने एक्टर के घर में चोरी करने की योजना बनाई। उसने ये भी कबूल किया कि उसने 15 जनवरी को सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की रेकी की थी। उसी दौरान उसे उनके घर में घुसने के लिए ईस्ट एंट्री पॉइंट मिला। एक सूत्र ने रिपब्लिक को बताया कि रास्ता निकालने के बाद वो चोर 16 जनवरी की सुबह करीब 1:30 बजे बिल्डिंग में फिर से घुस गया।
जेह को बंधक बनाकर फिरौती मांगने का था प्लान
शहजाद ने पुलिस पूछताछ में आगे खुलासा किया कि वो सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की फिराक में था। हालांकि, जब उसने सैफ को देखा तो वो डर गया और बिना चोरी किए एक्टर पर हमला करके घर से नौ दो ग्यारह हो गया।
Advertisement
आपको बता दें कि हमलावर ने सैफ अली खान ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा और ऊंची दीवारों के कारण उसने वहां का प्लान ड्रॉप कर दिया। उसने सलमान खान के घर की रेकी भी की।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 14:01 IST