अपडेटेड 20 January 2025 at 08:30 IST
सैफ अली खान के हमलावर का केस लड़ने के लिए आपस में भिड़े 2 वकील, कोर्टरूम में हुआ ड्रामा, मजिस्ट्रेट ने सुनाया ये फैसला
Saif Ali Khan: सैफ अली खान के आरोपी हमलावर को कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उसका केस लड़ने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Saif Ali Khan Attacker: सैफ अली खान के आरोपी हमलावर को बांद्रा कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मोहम्मद शहजाद नाम के आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया था जहां उसका केस लड़ने के लिए कथित तौर पर दो वकील आपस में भिड़ गए।
मुंबई पुलिस ने दो गलत संदिग्धों को उठाने के बाद आखिरकार रविवार सुबह ठाणे शहर से मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था जिसने कबूल किया कि वो चोरी के इरादे से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा अपार्टमेंट में घुसा था।
सैफ अली खान के हमलावर के केस के लिए लड़े 2 वकील
भारी पुलिस सुरक्षा के बीच, शहजाद को रविवार दोपहर बांद्रा में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। PTI के मुताबिक, कोर्ट ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस से कोई शिकायत है तो उसने मना कर दिया। फिर उसे कोर्टरूम में कठघड़े में ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी समय एक वकील शहजाद की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया। हालांकि, जैसे ही वो 'वकालतनामा' (एक वकील को किसी मामले में पेश होने के लिए अधिकृत करने वाला लीगल डॉक्यूमेंट) पर आरोपी के साइन कराने आया तो कोर्टरूम में काफी ड्रामा शुरू हो गया।
Advertisement
रिपोर्ट में कहा गया है कि तभी एक अन्य वकील धक्का-मुक्की करते हुए आरोपी के पास पहुंचा और अपने वकालतनामा पर शहजाद के साइन ले लिए। इससे सभी सोच में पड़ गए कि आखिर आरोपी की तरफ से कौनसा वकील पेश होने वाला है। तब मजिस्ट्रेट ने कहा कि वो दोनों ही वकील मिलकर शहजाद की तरफ से केस लड़ सकते हैं।
बांग्लादेशी है सैफ अली खान के हमले का आरोपी?
इस बीच, पुलिस को शक था कि शहजाद बांग्लादेश का रहने वाला है। हालांकि, आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को "बांग्लादेश के नाम पर" फंसाया गया है। उन्होंने कहा- “यह गलत है। उसके पास कई साल से भारत में रहने के डॉक्यूमेंट हैं। पुलिस ने कहा कि शहजाद मात्र छह महीने से देश में रह रहा है जो गलत है। उसे फंसाया जा रहा है।"
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 08:30 IST