अपडेटेड 10 December 2025 at 17:19 IST

सचेत-परंपरा का अमाल मलिक पर फूटा गुस्सा, बदनाम करने पर पब्लिकली माफी मांगने को कहा, जानें क्या है पूरा मामला

Sachet Tandon- Parampara Thakur: बॉलीवुड सिंगर सचेत और परंपरा ने अमाल मलिक पर नाराजगी जताई है। कपल सिंगर ने एक वीडियो को जारी करते हुए बताया है कि बेख्याली गाने को लेकर क्यों विवाद छिड़ा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने मांफी मांगने को भी कहा है।

Follow : Google News Icon  
Sachet Tandon- Parampara Thakur
Sachet Tandon- Parampara Thakur | Image: Instagram

Sachet Tandon- Parampara Thakur: बेख्याली गाने को लेकर विवाद उठ रहा है, जिसने अब नया मोड़ ले लिया है। पॉपुलर सिंगिंग जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अमाल मलिक पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। दोनों का दावा है कि अमाल ने बेख्याली गाने को लेकर झूठे दावे किए हैं और इस तरह से उनके द्वारा बदनामी फैलाए जाने के लिए उनसे पब्लिकली माफी भी मांगी है।

वीडियो जारी कर क्या बोले सचेत-परंपरा

सचेत और परंपरा ने वीडियो में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने ही बनाए गाने पर सफाई देनी पड़ेगी। दोनों ने कहा कि बेख्याली का हर सुर, हर मेलोडी, कम्पोजिशन, अरेंजमेंट और लिरिक्स पूरी तरह उनके खुद का बनाया हुआ है। उनका कहना है कि अमाल मलिक का यह दावा कि उन्होंने यह गाना तैयार किया था, बिल्कुल गलत है। कपल ने यह भी साफ किया कि वे कबीर सिंह फिल्म से पहले कभी टी-सीरीज का हिस्सा नहीं हुआ करते थे, जबकि अमाल मलिक पहले से ही टी-सीरीज से जुड़े थे। उनका कहना है कि वे छोटे शहरों से आए आउटसाइडर हैं और कोई भी उन्हें फेवर नही देता है।

अमाल के पुराने मैसेज को किया पब्लिक

वीडियो में दोनों ने अमाल मलिक के पुराने मैसेज भी दिखाया है और दावा किया कि बेख्याली गाने के रिलीज के बाद खुद अमाल ने उन्हें बधाई दी थी। इस पर दोनों ने सवाल उठाया कि अगर उन्होंने गाना चुराया था, तो अमाल ने उसी वक्त क्यो कुछ नहीं बोला था। सचेत-परंपरा का कहना है कि इंडस्ट्री गलत नहीं है, बल्कि वह टैलेंट को मौका देती है। उनका कहना है कि काम अच्छा होगा तो किसी का भी गाना सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि वे दूसरे का क्रेडिट लेकर नहीं, बल्कि खुद मेहनत करके आगे बढ़ना चाहते हैं।

कपल ने की मांफी की मांग

वीडियो के लास्ट में सचेत और परंपरा ने अमाल मलिक से पब्लिकली माफी मांगने को कहा है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोप गलत हैं और अगर अमाल ने माफी नहीं मांगी, तो वे कानूनी कदम उठाएंगे। वीडियो शेयर करते हुए दोनों ने लिखा कि फैल रही अफवाहों को गलत साबित करने के लिए यह बयान जरूरी था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल थिएटर में चल रहा था Dhurandhar का शो, लोगों में शुरू हो गई हाथापाई

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 17:19 IST