अपडेटेड 21 May 2024 at 17:35 IST

'रोहित के पास ऑन-ऑफ स्विच है...' नायला ग्रेवाल ने इश्क विश्क रिबाउंड के को स्टार को लेकर कही ये बात

अभिनेत्री नायला ग्रेवाल रोमांटिक-कॉमेडी 'इश्क विश्क रिबाउंड' में रोहित सराफ के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि रोहित काफी मूडी व्यक्ति हैं।

Ishq Vishk Rebound
इश्क विश्क रिबाउंड | Image: IANS

Nyla Grewal: अभिनेत्री नायला ग्रेवाल रोमांटिक-कॉमेडी 'इश्क विश्क रिबाउंड' में रोहित सराफ के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि रोहित काफी मूडी व्यक्ति हैं। अभिनेत्री ने मंगलवार को मुंबई के जुहू इलाके के एक मल्टीप्लेक्स में अपने साथी कलाकार रोहित, पश्मीना रोशन और जिबरान खान के साथ गाने का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "रोहित के पास ऑन-ऑफ स्विच है। मुझे इसका एहसास काफी देर से हुआ। पश्मीना और जिबरान के साथ मैं तुरंत घुलमिल गई, लेकिन रोहित के साथ काफी वक्त लगा।"

इस पर रोहित ने मजाक में कहा कि अभिनेत्री इसलिए ऐसा कह रही हैं क्योंकि मेरा मूड बदलता रहता है। इस पर सभी हंस पड़े। नायला ने हास्यपूर्ण लहजे में जवाब देते हुए कहा, “हां, लेकिन अब मैंने तुम्हें माफ कर दिया है।” निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित 'इश्क विश्क रिबाउंड' रमेश तौरानी और जया तौरानी द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… रातोंरात फेमस हुई जोड़ी, फिर भी क्यों कपिल के नए शो में नहीं हैं सुमोना?

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 17:35 IST